नजीबाबाद न्यूज़:- पत्रकार एकता मोर्चा नजीबाबाद की एक आवश्यक बैठक का आयोजन किया गया। वरिष्ठ पत्रकार एवं पत्रकार एकता मोर्चा के संयोजक जितेंद्र जैन की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में संगठन को लेकर कई मुद्दों पर विचार विमर्श किया गया। गुरुवार पीडब्ल्यूडी गैस्ट हाउस मे आयोजित मीटिंग मे हाथरस मे हुई दुखतः घटना पर सवेदना व्यक्त की। प्रशासन द्वारा पत्रकारों पर किए गये मुक़दमो पर चर्चा की गई।
पत्रकार एकता मोर्च के सहसंयोजक इरफान अंसारी ने कहा कि पत्रकारों पर उत्पीड़न बर्दाश्त नही किया जाएगा। बैठक में जफर जैदी ने बोलते हुए कहा है कि पत्रकारों का उत्पीड़न किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा हाथरस में कोई एनएसए की कार्रवाई पर दुख प्रकट करते हुए कब कहा है कि सरकार अपने रास्ते से भटक गई है।
बैठक मे सह सयोजक जितेंद्र जैन, अवधेश शर्मा, टी एस मलिक, इरफान अंसारी, गुलजार अहमद, जफर जैदी, रामोद कुमार, नईम सिद्दीकी, सुदर्शन चौधरी, नवाब अहमद, विपिन ठाकुर, नौशाद मुल्तानी, शहजाद मलिक, कुलदीप मोर, सय्यद जईम हैदर सपना वर्मा जैकी मलिक आदि मौजूद रहे।
बिजनौर के नहटौर में प्रेमी की शादी दूसरी लड़की से तय होने पर गुस्साई प्रेमिका…
बिजनौर मे नजीबाबाद के मौहल्ला जाफतगंज /हवेलीतला स्थित गोशाला के पीछे पालिका की ओर से…
कभी कभी किसी घर के लिए एक बात बोली जाती है कि मौत ने घर…
कांठ क्षेत्र से तीन दिन पूर्व अगवा किए गए डेढ़ साल के बच्चे को पुलिस…
गीत ग़ज़ल संगम एकेडमी नजीबाबाद के तत्वाधान में आयोजित मुशायरे में शायरों ने अपना उम्दा…
बिजनौर के हल्दौर थाना क्षेत्र में शनिवार रात एक व्यक्ति की जान चली गई। रात…