Categories: साहनपुर

नजीबाबाद की महिला कांस्टेबल का लखनऊ में मिला शव, पति-पत्नी और वो के चक्कर में हुई हत्या

▪️पति-पत्नी और वो के चक्कर में हुई महिला कांस्टेबल रुचि सिंह की हत्या,

▪️प्रतापगढ़ के शादीशुदा रानीगंज तहसीलदार पद्मेश श्रीवास्तव से चल रहा था अफेयर, फेसबुक से शुरू हुई दोस्ती प्रेम में बदल गई।

Bijnor: नजीबाबाद तहसील के ग्राम महावतपुर बिल्लौच की महिला कांस्टेबल रुचि सिंह चौहान लखनऊ पुलिस में कांस्टेबल के पद पर कार्य कर रही थी कल महिला कांस्टेबल का का पीजीआई नाले में शव मिलने से सनसनी फैल गई महिला कांस्टेबल कई दिनों से लापता चल रही थी जनपद

बिजनौर के नजीबाबाद तहसील के ग्राम महावतपुर बिल्लौच की रहने वाली रुचि सिंह चौहान लखनऊ पुलिस में काफी सालों से कार्यरत थी कुछ माह पहले असंद्रा कोतवाली में उसका ट्रांसफर हुआ था उसके तत्पश्चात उसका तबादला लखनऊ हेड क्वार्टर में हो गया महिला कांस्टेबल काफी दिनों से लापता थी ।

महिला के परिवार वालों का कहना है कि रुचि सिंह ने अपनी इच्छा से शादी की थी जिसके चलते उसके परिजनों का महिला कांस्टेबल से मनमुटाव होने के कारण कोई संबंध नहीं था महिला कांस्टेबल का शव मिलने की सूचना पर उसके परिजनों में कोहराम मच गया परिवार के लोग उसके शव को लेने के लिए लखनऊ के लिए रवाना हो गए लखनऊ पुलिस का कहना है जांच जारी है जांच में जो भी दोषी पाया जाएगा उनके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

लखनऊ में शनिवार को नाले में एक महिला कांस्टेबल रुचि सिंह की लाश मिली थी। महिला की मौत का कनेक्शन प्रतापगढ़ से निकल कर सामने आया है। मामले में लखनऊ पुलिस ने प्रतापगढ़ के तहसीलदार पद्मेश श्रीवास्तव को हिरासत में लिया है।

पुलिस की जांच में प्रतापगढ़ के तहसीलदार पद्मेश श्रीवास्तव का नाम सामने आया था। पुलिस का कहना है कि दोनों का 5 साल से अफेयर चल रहा था। कुछ अहम सबूत मिलने के बाद पुलिस ने रानीगंज स्थित ट्रांजिट हॉस्टल में छापेमारी की। वहां तहसीलदार पद्मेश श्रीवास्तव और उसकी पत्नी को हिरासत में लेकर अपने साथ लखनऊ ले आई।

पुलिस ने दोनों से शुरू की पूछताछ मामले में सीओ सिटी अभय पांडेय ने बताया कि पीजीआई पुलिस रविवार की सुबह 6 बजे प्रतापगढ़ आई थी। वहीं से दोनों को साथ लाया गया है। दोनों से पूछताछ की जा रही है। जल्द ही सच सबके सामने होगा। तहसीलदार की पत्नी को दोनों के अफेयर के बारे में पता था। कहा जा रहा है कि उसका महिला की मौत के पीछे हाथ हो सकता है। पद्मेश की दो बेटियां भी हैं। 3 साल पहले प्रतापगढ़ आया था पद्मेश

बता दें कि तहसीलदार पद्मेश श्रीवास्तव प्रतापगढ़ में 3 साल से तैनात है। इसे पहले वो कौशांबी में तैनात था। आरोपी प्रयागराज का रहने वाला है। पहले आरोपी पद्मेश लालगंज में तैनात था। करीब 4 महीने पहले उसको रानीगंज भेज दिया गया था। तब से वो यहीं पर तैनात है। पद्मेश और रुचि सिंह की मुलाकात फेसबुक पर हुई थी। वहीं से दोनों के बीच करीबी बढ़ी थी।

लखनऊ पुलिस मुख्यालय में तैनात महिला कांस्टेबल रुचि सिंह चौहान 13 फरवरी से ड्यूटी पर नहीं पहुंची। सात दिनों बाद पुलिस मुख्यालय में तैनात अनुभाग अधिकारी ने सुशांत गोल्फ सिटी कोतवाली में तहरीर दी। पुलिस ने शनिवार को गुमशुदगी दर्ज कर मामलें की जांच पड़ताल शुरू की, तो पता चला कि बीते 17 फरवरी को पीजीआई पुलिस ने महिला की लाश नाले से बरामद की थी।

भाई ने की शव की शिनाख्त हालांकि उस समय तक उसकी पहचान नहीं हो सकी थी। कांस्टेबल के साथियों ने उसके कपड़ों से उसकी पहचान की थी। हालांकि चेहरा बुरी तरह खराब होने और शरीर फूलने से अभी भी उसकी पहचान को लेकर संशय बना था। पुलिस ने पहचान करने के लिए उसके परिवार के लोगों को बिजनौर से बुलाया था। रविवार सुबह रुचि का भाई लखनऊ पहुंचा। उसने शव की शिनाख्त की है। रुचि 2019 से कांस्टेबल के पद पर तैनात हैं।

©Bijnor express

Aasid Aasid

Share
Published by
Aasid Aasid

Recent Posts

बीमार मां के इलाज के लिए दिल्ली से बिजनौर चाचा के घर आकर चुराए कैश व लाखों के जेवरात

बिजनौर के शेरकोट में हुई चोरी की वारदात का पुलिस ने खुलासा कर सामान सहित…

20 hours ago

बिजनौर में दो कारों की टक्कर में महिला टीचर की मौत पति समेत एक शिक्षिका की हालत गंभीर थे स्कूल से घर लौट रहे समय हुआ हादसा

बिजनौर के स्योहारा थाना क्षेत्र में धामपुर-मुरादाबाद मार्ग पर ग्राम चंचलपुर के पास दो कारों…

20 hours ago

बिजनौर में चोरी की बड़ी वारदात गहने व नकदी समेत लाखों की चोरी रोशनदान तोड़कर घर में घुसे थे चोर

बिजनौर के चांदपुर थाना क्षेत्र के ग्राम हैजरपुर में हुई चोरी की बड़ी वारदात में…

20 hours ago

बिजनौर में बोले महमूद मदनी मत बनाओ शानदार मस्जिदे, मत बनाओ ऊंची बिल्डिंगें, बस स्कूल बनाओ

बिजनौर में अफजलगढ़ के मेघपुर में स्थित खतीजा तुल कुबरा गर्ल्स इंटर कॉलेज की संग…

21 hours ago

बिजनौर के नजीबाबाद में पुरानी सड़क के मलबे पर नई सड़क बनाने का आरोप जनता व सभासदो ने कहा खुलेआम हो रहा है भ्रष्टाचार

बिजनौर मे नजीबाबाद के मौहल्ला जाफतगंज /हवेलीतला स्थित गोशाला के पीछे पालिका की ओर से…

2 days ago