योगी सरकार के सख्त आदेश है कि पत्रकारों के साथ सम्मानपूर्वक व्यवहार किया जाए तो दूसरी ओर बिजनौर में सरकार के आदेशों को धत्ता बताते हुए कुछ सरकारी कर्मचारी पत्रकारों के साथ अशोभनीय व्यवहार कर डालते हैं।
वायरल वीडियो में ऐसा ही एक मामला नजीबाबाद के मोटे आम पर स्थित विद्युत विभाग के कार्यालय का सामने आया है, जहां पर एक विद्युत कर्मचारी पत्रकार के साथ शराब पीकर नशे में अशोभनीय व्यवहार करता नजर आ रहा है।
पत्रकार विद्युत मीटर से संबंधित समस्या को लेकर नजीबाबाद के मोटे आम पर स्थित विद्युत कार्यालय पर गया था, जहां पर केशव नामक कर्मचारी मिला। पत्रकार ने कर्मचारी केशव से विद्युत मीटर से संबंधित समस्या बताई।
केशव नामक कर्मचारी ने शराब के नशे में पत्रकार के साथ अभद्र व्यवहार किया। जबकि उस कर्मचारी को पत्रकार ने अपना परिचय देते हुए उसके अनुचित व्यवहार को रोकने के लिए कहा। लेकिन वह कर्मचारी शराब के नशे में पत्रकार के साथ धक्का-मुक्की व मारपीट पर उतारू हो गया।
जिसको उसी के साथी कर्मचारी उसको पकड़ कर कार्यालय में ले जाने की कोशिश करते रहे। लेकिन वह बार-बार पत्रकार के ऊपर हमला करने की कोशिश कर रहा था।
उक्त घटना को मौके पर ही पत्रकार ने एक्सन नजीबाबाद व एसडीओ नजीबाबाद को अवगत कराया और मौके पर उसके द्वारा की गई दुर्व्यवहार की वीडियो भी अधिकारियों के व्हाट्सएप नंबर पर भेज दी है।
वहीं पर स्थानीय कुछ लोगों ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि शाम होते ही यह विद्युत कार्यालय मयखाने में तब्दील हो जाता है और आए दिन यहां पर कुछ कर्मचारी शराब पीकर हुड़दंग काटते हुए आपस में ही झगड़ा व मारपीट पर उतारू हो जाते हैं। बताया जाता है कि विद्युत कर्मचारी केशव टीजी- टू श्रेणी में आता है।
इस प्रकरण को लेकर नजीबाबाद तहसील में संपूर्ण समाधान दिवस के मौके पर एक्सन नजीबाबाद को शिकायती पत्र सोपा गया। विद्युत विभाग के एक्शन नजीबाबाद ने कर्मचारी केशव पर तत्काल कार्रवाई करते हुए, विभाग को उसके ट्रांसफर के ऑर्डर दे दिए है। क्या देश का चौथे स्तंभ कहे जाने वाले पत्रकार के सम्मान की भरपाई उस कर्मचारी के तबादले के रूप में की जा सकती है।
उच्च अधिकारी द्वारा कार्यवाही के नाम पर केवल खानापूर्ति करने से पत्रकार जगत में रोष व्याप्त है। जबकि संबंधित अधिकारी को चाहिए कि ऐसे कर्मचारियों पर कठोर कार्यवाही करते हुए, सरकारी कार्यालय पर हो रहे अनैतिक कार्यों को रोका जाए। क्योंकि इस प्रकार से विद्युत विभाग की छवि धूमिल हो रही है
बिजनौर एक्सप्रेस के साथ ब्यूरो चीफ आफताब आलम
© Bijnor Express
बिजनौर के शेरकोट में हुई चोरी की वारदात का पुलिस ने खुलासा कर सामान सहित…
बिजनौर के स्योहारा थाना क्षेत्र में धामपुर-मुरादाबाद मार्ग पर ग्राम चंचलपुर के पास दो कारों…
बिजनौर के चांदपुर थाना क्षेत्र के ग्राम हैजरपुर में हुई चोरी की बड़ी वारदात में…
बिजनौर में अफजलगढ़ के मेघपुर में स्थित खतीजा तुल कुबरा गर्ल्स इंटर कॉलेज की संग…
बिजनौर के नहटौर में प्रेमी की शादी दूसरी लड़की से तय होने पर गुस्साई प्रेमिका…
बिजनौर मे नजीबाबाद के मौहल्ला जाफतगंज /हवेलीतला स्थित गोशाला के पीछे पालिका की ओर से…