नजीबाबाद नगर पालिका के सभासदों ने पालिका पहुचकर चेयरमैन और ईओ पर लगाये गम्भीर आरोप

बिजनौर की नजीबाबाद नगर पालिका के कुछ सभासदों ने पालिका पहुचकर चेयरमैन और ईओ पर शहर में हुए विकास कार्यो के सम्बंध में पत्र देने के दो सप्ताह बाद भी कोई किसी तरह की जानकारी ना देने सहित तमाम आरोप लगाए

सभासदों ने कहा कि नगर पालिका में भ्रष्टाचार चरम सीमा पर है, उनके वार्डो की अनदेखी की जा रही है, सभासदों की कोई सुनवाई नहीं है, ऐसी ठंड में भी अलाव नहीं जल रहे है। सभासदों ने जल्द ही एसडीएम और डीएम बिजनौर से मिलने और पालिका के विकास कार्यों की जांच कराने की बात कही।

सोमवार को नजीबाबाद नगर पालिका परिषद के सभासद शिवम अग्रवाल, इरशाद अहमद, राजेश कुमार प्रजापति आदि नगर पालिका परिषद नजीबाबाद पहुंचे, जहा उन्होंने पालिका के चेयरमैन इंजीनियर मुअज्जम और अधिशासी अधिकारी राजीव कुमार पर गंभीर आरोप लगाए,

सभासदों ने कहा कि उन्होंने दो सप्ताह पूर्व एक पत्र पालिका के ईओ को सौंपा था, जिसमें वर्तमान चेयरमैन के कार्यकाल में नगर के अंदर कराए गए विकास कार्यो के संबंधित लगभग 25 बिंदुओं पर जानकारी मांगी है।

जिसमें कहा गया था कि वर्तमान काल में सड़क निर्माण व रिपेयरिंग में किये गये खर्च, वर्तमान काल में नई वाटर मशीन फिजर एवं रिपयेरिंग ट्यूबवैल में कितना खर्च किया गया और किस किस स्थान पर नये फिज व ट्यूबवैल लगवाये गये,

स्टैप ग्राउन्ड में वर्ष 2023 के विकास में कितना पैसा खर्च किया गया, तथा यह धनराशि किस योजना के तहत आई है। वर्तमान काल में रेन बेसरा व अलाव के लिए लकड़ी में कितना खर्च किया गया। स्ट्रीट लाईट व तिरंगा लाईट लगाने व रिपेयरिंग में कितना खर्च किया गया।

कूड़ा वाहन, रिपयेरिंग व तेल खर्च कितना हुआ। नगर पालिका परिषद नजीबाबाद में नये बोर्ड के गठन से अब तक नगर पालिका के विकास कार्यों के लिए किस किस योजना में कितना कितनी धनराशि आई, नगर पालिका में कितने ठेकेदार सड़क निर्माण एवं नाले व रिपेयरिंग आदि कार्य कर रहे है एवं उन्हे कितना भुगतान किया गया, और कितना बकाया चल रहा है।

आचार्य आरएन केला स्कूल के पास से जो नाले का निर्माण कार्य चल रहा है उसकी लम्बाई चौड़ाई व निर्माण में कितना खर्च हुआ तथा किस योजना के अन्तर्गत कार्य कराया गया हैं। पालिका सभासद शिवम अग्रवाल, राजेश कुमार प्रजापति, इरशाद अहमद का कहना है कि आज लगभग बीस दिन से भी ज्यादा हो गए है लेकिन अभी तक उन्हें कोई जानकारी नहीं दी गई।

उन्होंने कहा कि जो निर्माण कार्य हो रहे वह सब मानको के अनुरूप नहीं हो रहे है, विकास कार्यों के नाम पर मोटा पैसा निकाला जा रहा है, केवल कागजों में विकास हो रहे है, सभासदों की कोई सुनवाई नहीं है, ऐसी ठंड में भी अलाव नहीं जल रहे है, सभासदों ने कहा कि अगर उनकी सुनवाई नहीं होती तो वह डीएम बिजनौर से मिलेगे और जरूरत पड़ी तो वह सीएम योगी को भी पालिका चेयरमैन और ईओ के कारनामों से अवगत कराएंगे

बिजनौर एक्सप्रेस के साथ ब्यूरो चीफ आफ़ताब आलम

©Bijnor express

admin

Recent Posts

बिजनौर में मकर संक्रान्ति के अवसर पर होगा विशाल भंडारे का आयोजन

हिन्द युवा महाशक्ति सेना और भारतीय महिला महाशक्ति स्वराज टीमों की सामूहिक बैठक में महिलाओं…

1 week ago

बिजनौर में जिलाधिकारी जसजीत कौर ने “सड़क सुरक्षा माह” का शुभारंभ किया।

बिजनौर में जिलाधिकारी जसजीत कौर ने "सड़क सुरक्षा माह" का शुभारंभ किया। यह माह 01…

3 weeks ago

अन्नदाता किसान यूनियन के जिला मीडिया प्रभारी बने नौशाद सैफी।

मीटिंग में पहुंचे जिला महासचिव शाहनवाज सैफी का संगठन के पदाधिकारियों ने फूल मालाओं से…

4 weeks ago

स्मार्ट इंडिया हैकाथॉन में टीएमयू का फिर बजा डंका।

स्मार्ट इंडिया हैकाथॉन- एसआईएच- 2025 की सॉफ्टवेयर श्रेणी में तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी की टीम- सोलर…

1 month ago

बिजनौर में राष्ट्रीय लोक अदालत में यूपी ग्रामीण बैंक स्टाॅल लगाकर वादों का किया निस्तारण

उत्तर प्रदेश ग्रामीण बैंक, क्षेत्रीय कार्यालय, बिजनौर ने आज दिनांक 13 दिसम्बर 2025 को जजी…

1 month ago