Bijnor Express

बिजनौर में MBBS करने वालो छात्रों के मार्गदर्शन के लिए सेमिनार का आयोजन

जनपद बिजनौर की तहसील नजीबाबाद में कोटद्वार मार्ग स्थित रॉयल पैलेस में गुरूवार को दोपहर एमबीबीएस सेमीनार का आयोजन किया। सेमीनार में विदेश से आए मेडिकल कम्पनियों से जुड़े प्रतिनिधियों ने विदेशों में प्राइवेट यूनिवर्सिटी से होने वाली एमबीबीएस की शिक्षा के बारे में विस्तार से जानकारी दी।

विदेश से आए डॉ. जोसा व मिसेज तमर भाटिया ने भारत के बच्चों से रशिया की यूनिवर्सिटी में एमबीबीएस की शिक्षा ग्रहण कर आगे बढ़ने की अपील की। यूनिवर्सिटी के संचालक मसरूर कुरैशी के संचालन में आयोजित कार्यक्रम में ब्लॉक प्रमुख तपराज सिंह देशवाल, चेयरमैन इंजीनियर मुअज्जम, पूर्व चेयरमैन मौअज्जम खां एड., डॉ. मकसूद कुरैशी, साहनपुर के पूर्व चेयरमैन मेराज अहमद, जिशान सैफी, मुकीम कुरैशी, राशिद कुरैशी आदि ने विचार रखे।

सभी अतिथियों का गुलदस्ता भेंटकर स्वागत किया गया। सभी ने यूक्रेन में युद्ध के दौरान मसरूर कुरैशी द्वारा वहां पढ़ने वाले बच्चों को सकुशल निकालकर भारत पहुंचाने तथा भारत के बच्चों को बहुत कम खर्च पर एमबीबीएस की शिक्षा दिलाने के लिए उनकी सराहना की। कार्यक्रम आयोजक डॉ. महमूद अहमद भोलू ने सेमीनार में शिरकत करने वाले सभी मेहमानों का शुक्रिया अदा किया।

बिजनौर एक्सप्रेस के साथ नजीबाबाद से विकास आर्य की रिपोर्ट

©Bijnor express

बिजनौर एक्सप्रेस के माध्यम से लाखो लोगो तक अपने व्यापार(Business), व्यक्तिगत छवि,चुनाव व व्यवसायिक उत्पाद(Products) प्रचार प्रसार हेतु संपर्क करें- 9193422330 | 9058837714

लेटेस्ट खबर

और पढ़ें

error: Content is protected !!