बिजनौर में नजीबाबाद तहसील परिसर में उस समय हंगामा देखने को मिला जब एक प्रधान ने तहसीलदार पर गंभीर आरोप लगाते हुए जमकर खरी खोटी सुनाई। तहसीलदार के समर्थन में आए अमीन को भी प्रधान ने खूब हड़काया, इतना ही नहीं प्रधान व अमीन के बीच गाली गलौच भी हुई। तहसील में हुए हंगामे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची
सोमवार को दोपहर के समय नजीबाबाद तहसील परिसर में ग्राम प्रधान संघ के अध्यक्ष प्रशांत कुमार नजीबाबाद तहसीलदार कमलेश कुमार के पास पहुंचे, जहा उन्होंने जाविद निवासी इस्लामपुर शाहली गाजीपुर व छत्रपाल सिंह निवासी गांव बसेड़ा पोस्ट दूधली के बाइक के क्लेम व रिकवरी से संबंधित बातचीत की।
ग्राम प्रधान प्रशांत ने तहसीलदार से बताया कि तहसील के अमीन नौबाहार सिंह ने इस मामले में बाइक स्वामी को धोखे से बुलाकर राजस्व हवालात में बंद कर दिया। इसी बात को लेकर प्रधान प्रशांत कुमार वतहसीलदार कमलेश कुमार के बीच जमकर तीखी नोक झोक हुई, प्रधान ने तहसीलदार व उनके अधीनस्थ कर्मियों पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए खूब खरी खोटी सुनाई।
इसी दौरान तहसीलदार के समर्थन में अमीन नौबहार सिंह आ गया, उसके बाद तहसीलदार मौके की नजाकत को देखते हुए वहां से निकल लिए और प्रधान व अमीन के बीच जमकर गाली गलौच हुई।
प्रधान ने अमीन पर पैसे लेकर काम करने का आरोप लगाया। कुल मिलाकर तहसील परिसर में खूब हंगामा हुआ। ग्राम प्रधान संघ से जुड़े कई प्रधान और किसान नेता तहसील पहुंचे। तहसील में हुए हंगामे की सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची लेकिन तब तक मामला शांत हो चुका था।
उधर, तहसील के अमीन नौबहार सिंह बताया कि मामला बाइक के क्लेम और रिकवरी से संबंधित था, वह व्यक्ति को तहसील लेकर आए थे, कोर्ट के आदेश देखने के बाद ही तहसीलदार के कहने पर उक्त व्यक्ति को राजस्व हवालात में बैठाया गया था
बिजनौर एक्सप्रेस के साथ विकास आर्य की रिपोर्ट
©Bijnor express
बिजनौर के नजीबाबाद क्षेत्र के अंतर्गत सहानपुर पुलिस चौकी पर पुलिस के द्वारा आज एक…
बिजनौर के नजीबाबाद मे तैनात सिपाही ने पेश की आपसी सौहार्द की मिसाल रोजोंदारो का…
बिजनौर के नहटौर में खाद्य विभाग की टीम ने नहटौर पहुंचकर मेन बाजार से मिठाइयों…
बिजनौर में नहटौर की कोतवाली परिसर में त्योहारों को दृष्टिगत रखते हुए शांति समिति की…
🔸थानाध्यक्ष सुमित राठी ने कहा कि किसी भी अफवाहें पर ध्यान न दें। क्षेत्र में…
बेल्जियम की राजकुमारी एस्ट्रीड बिजनौर में बेल्जियम की एग्रिस्टो मासा कंपनी के पोटेटो प्रोडक्ट की…