बिजनौर के भागूवाला/नजीबाबाद। कोटावाली नदी रपटे पर रोडवेज बस फंसने की घटना के बाद से पुलिस-प्रशासन अलर्ट है। सीओ के निर्देश पर नदी रपटे के दोनों ओर पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया। सीओ ने पुलिसकर्मियों को कोटावाली नदी का जलस्तर बढ़ने पर रपटे से वाहनों के आवागमन पर रोक लगाने के निर्देश दिए हैं
भागूवाला क्षेत्र की कोटावाली नदी के उफान में शनिवार को नदी रपटे से गुजर रही 43 यात्रियों से भरी रोडवेज बस फंस गई थी। पुलिस प्रशासन ने कड़ी मशक्कत के बाद बस और यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला था। बस फंसने की घटना के बाद से पुलिस प्रशासन अलर्ट है। सीओ गजेंद्र पाल सिंह ने मंडावली थाने को कोटावाली नदी रपटे पर पुलिसकर्मियों को तैनात करने के निर्देश दिए हैं।
दरअसल भागुवाला में कोटावाली नदी के रपटे तेज़ बहाव में रोडवेज बस में सवार 40 यात्रीयो को बिजनौर पुलिस व राहत बचाव टीम ने जेसीबी,पोकलेन मशीन द्वारा रेस्क्यू कर बचा लिया था बस के चालक की गलती की वजह से 40 जिंदगियां खतरे में पड़ गई थी
लेकिन वही मंडावली थाना पुलिस की बहादुरी वह दरिया दिली ने हिम्मत दिखाई और पोकलेन की मदद से सारी जिंदगी यों को बचा लिया गया बस को भी सुरक्षित निकाल लिया लगातार पहाड़ों पर वर्षा होने के कारण कोटा वाली नदी का जलस्तर अचानक बढ़ जाता हैं
बिजनौर की अन्य इलेक्ट्रॉनिक मीडिया की खबरों को देखने के लिए आप हमारे यू टयूब चैनल bijnor express पर भी जुड़ सकते हैं लिंक नीचे मौजूद हैं
रिपोर्ट बाई बिजनौर एक्सप्रेस
©Bijnor express
बिजनौर में जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय में तैनात बाबू को 10 हजार की रिश्वत लेते…
बिजनौर में अब हड्डी रोग व जोड़ो से सम्बन्धित रोगों का पक्का इलाज संभव है…
बिजनौर की देहाती भाषा में कॉमेडी कर लोगों को गुदगुदाने वाले मशहूर यूट्यूबर ईश्वर शरण…
सोशल मीडिया पर मशहूर होने के लिए वीडियो बनाने की सनक में युवा अपनी जान…
बिजनौर के थाना नजीबाबाद पुलिस द्वारा नकबजनी की 02 घटनाओं का अनावरण करते हुए 04…
बिजनौर के थाना स्योहारा क्षेत्र से है जहां एक व्यक्ति पर जानलेवा हमला हुआ,जिसका वीडियो…