Bijnor Express

स्कूटी सवार बदमाशों ने मिर्च झोंक कर की थी लूट पुलिस ने व्यापारी से हुई लूट का किया खुलासा

बिजनौर के थाना नजीबाबाद के साहू जैन डिग्री कॉलेज के पास बीती शाम व्यापारी से स्कूटी सवार बदमाशों मिर्च झोंक कर बैग छीनकर लूट को अंजाम दिया था जिसका आज पुलिस ने व्यापारी से लूट का खुलासा कर दिया पुलिस ने चार बदमाशों को गिरफ्तार किया है बदमाशो के पास से नकदी व अन्य कीमती कागज़ात भी बरामद किये है

आप को बता दे कि 29 जनवरी को अर्जुन राजपूत पुत्र श्री सतीश कुमार निवासी मौ0 मकबरा निकट राजपूत धर्मशाला थाना नजीबाबाद जिला बिजनौर ने थाना नजीबाबाद पर तहरीर दी कि शाम के करीब 06.15 बजे नीले रंग की स्कूटी पर सवार 03 बदमाशों द्वारा उसकी साईकिल को साहू जैन डिग्री कालेज के पीछे ओवरटेक कर रोक लिया तथा आंखों में मिर्च पाउडर डालकर काले रंग का बैग छीन लिया, बैग में कम्पनी के करीब 7500/- रुपये व अन्य कागजात थे।

इस घटना से संबंध में थाना नजीबाबाद पर मुकदमा पंजीकृत किया गया। पुलिस अधीक्षक बिजनौर द्वारा घटना का संज्ञान लेकर थाना नजीबाबाद को उक्त घटना के शीघ्र अनावरण हेतु निर्देशित किया गया। अपर पुलिस अधीक्षक नगर व क्षेत्राधिकारी नजीबाबाद के पर्यवेक्षण में थाना नजीबाबाद पुलिस टीम द्वारा आज लूट करने वाले अभियुक्त अर्जुन पुत्र जयप्रकाश निवासी ग्राम बेरमाबाद गढी थाना नहटौर, अभय चौहान पुत्र चन्द्रमा सिंह व सुबोध कुमार पुत्र सुखलाल सिंह नि० मौ० हिमालयन कालोनी शेखपुर गढू थाना नजीबाबाद को कोतवाली देहात रोड हनुमान मन्दिर के सामने कस्बा नजीबाबाद से गिरफ्तार किया व घटना में प्रयुक्त नीले रंग की स्कूटी, 02 चाकू नाजायज, 7,650/- रुपये, 13 पासबुक, एक रशीद बुक आदि बरामद किए गए

बिजनौर एक्सप्रेस के साथ विकास आर्य नजीबाबाद

© Bijnor Express

बिजनौर एक्सप्रेस के माध्यम से लाखो लोगो तक अपने व्यापार(Business), व्यक्तिगत छवि,चुनाव व व्यवसायिक उत्पाद(Products) प्रचार प्रसार हेतु संपर्क करें- 9193422330 | 9058837714

और पढ़ें

error: Content is protected !!