Bijnor: जनपद बिजनौर के थाना नजीबाबाद के कस्बा सहानपुर में मोहल्ला नददाफन में स्थित मैंने सड़क के किनारे फारुक उल उलूम जूनियर हाई स्कूल के रात के किसी समय ताले तोड़कर चोरों ने की कई हजार रुपए की चोरी सुबह जब स्कूल के चौकीदार ने स्कूल आकर देखा तो वह भौचक्का रह गया स्कूल के कमरों के ताले टूटे हुए थे और सामान इधर-उधर पड़ा था तभी चौकीदार ने स्कूल मैनेजमेंट को फोन पर सूचना दी
तभी आनन-फानन में सभी मैनेजमेंट के लोग स्कूल आ पहुंचे तो सभी भोजक के रह गए सभी लोगों ने अंदर जाकर देखा तो स्कूल के कमरे में एस आर रजिस्टर और सभी तरह के रजिस्ट्रो की अलमारियों के ताले टूटे पड़े थे और सभी रजिस्टर इधर उधर पड़े थे केवल एस आर रजिस्टर ही गायब थे सभी लोगों ने स्कूल में लगे सीसीटीवी कैमरो को देखने के लिए स्टाफ रूम पहुंचे तो देखा कि सीसीटीवी कैमरों की हार्ड डिस्क भी गायब थी मैं उसके बॉक्स को दीवार से तोड़कर मेज पर चोरों ने रख दिया स्कूल में लगे इनवर्टर व बैटरी भी चोरी हो गया
आजकल चोर भी शातिर किस्म के हैं जो पहले सीसीटीवी हार्ड डिक्स अपने कब्जे में ले लेते हैं इससे यही प्रतीत होता है कि आजकल चोर इतने शातिर हो गए हैं इससे यह प्रतीत होता है कि चोर अक्सर पुलिस व पब्लिक को चैलेंज करते हैं कि आप कितने भी सिक्योर हो जाए हम अपना काम करते रहेंगे
साहनपुर से हमारे संवाददाता नसीम अहमद की रिपोर्ट।
© Bijnor Express
बिजनौर कलक्ट्रेट में सपाइयों ने भारत रत्न डॉक्टर भीमराव आंबेडकर को लेकर दिए केंद्रीय गृहमंत्री…
सेंट मैरी हॉस्पिटल, नजीबाबाद ने क्रिसमस के पावन पर्व को इस बार एक नए और…
खबर उत्तर प्रदेश के जनपद बिजनौर की तहसील के अंतर्गत आने वाले शेरकोट शहर से…
🔸बिजनौर पुलिस प्रशासन मुस्तैद, एडीएम, एसडीएम, एसपी पूर्वी ने किया दौरा बिजनौर जिले के शेरकोट…
बिजनौर के थाना हल्दौर क्षेत्र के एक गांव में पैसों के लेनदेन को लेकर विवाद…
बिजनौर में आजाद समाज पार्टी की एक सभा नजीबाबाद मंडी समिति के सामने आयोजित की…