Bijnor Express

क़ारी अफज़ाल साहब की मौत से शागिर्दों व उलामाओं में गम का माहौल, नम आंखों से किया सुपुर्द ए खाक

जनपद बिजनौर के थाना क्षेत्र नजीबाबाद के ग्राम जोगीरमपुरी निवासी उस्ताज़ुल असातिज़ा शेख़ुलक़ुर्रा अल्हाज क़ारी अफज़ाल अहमद अफज़ाल बानी व मोहतमिम मदरसा दारुल क़ुरआन इब्ने मसऊद चन्दनवाला ने 1997 में मदरसा हाज़ा की बुनयाद रखी थी 1997 से लेकर क़ारी साहब ने हिफ़्ज़ व तज्वीद 2022 तक पढ़ाई खिदमत करते रहे।

सोमवार को क़ारी अफ़ज़ाल जोगीरमपुरी के इंतकाल से बिजनौर में ग़म की लहर दौड़ गई। क़ारी साहब के छोटे भाई हाफिज़ अयाज़ मरहूम का भी लगभग ढाई महीने पूर्व इंतिक़ाल हो गया था डायलिसिस, शुगर ज्यादा बिगड़ने के कारण उनका निधन हो गया था। दोनों भाई दुनिया से अलविदा कह गए।

क़ारी अफज़ाल की मौत से पुरा ज़िला गमगीन हो गया उनके जनाज़े को कंधा देने के लिए सोमवार की सुबह ज़िला बिजनौर से उलामा, गणमान्य व्यक्तियों ने शिरकत की।

उन्हें अमरोहा के मखदूम शाह विलायत के पैतृक कब्रिस्तान में हज़ारों शागिर्दों व उलामाओं लोगों की भीड़ ने नम आंखों के साथ सुपुर्द ए खाक किया उन की नमाज़े जनाज़ा रोज़ा मुनव्वर पर अदा की गई।क़ारी अफज़ाल साहब मरहूम के बड़े साहिब्ज़ादे मुफ़्ती सलमान ने नमाज़े जनाज़ा पढ़ाई।

घर से जनाज़े को कंधा देते हुए उनके पुत्रों मुफ़्ती सलमान,मौलाना उस्मान, हाफिज़ नोमान, का रो-रोकर बुरा हाल हो रहा था। अबसे 4 दिन पूर्व नहटौर मदरसा मिस्बाह उल उलूम मौलाना नफीस के प्रोग्राम में उपस्थित रहे। 3 दिन से उन्हें हल्का बुख़ार था।सोमवार की रात 1:00 बजे क़ारी अफज़ाल के घुटन सी महसूस होने लगी और उलटी दस्त आने लगे तभी उन्हें अमरोहा के निजी हॉस्पिटल ले जा जाया गया डॉक्टर ने बताया कि इनको ऑक्सिजन की ज़रूरत है हमारे पास ऑक्सिजन नही है।

दूसरे हॉस्पिटल में लेकर गए डॉक्टर के पास उन्होंने ECG किया डॉक्टरों ने हालत को नाज़ुक बताते हुए मना करते हुए घर ले जाने के लिए कहा, क़ारी अफज़ाल की रात 2:00 बजे मौत हो गई। क़ारी अफ़ज़ाल साहब मोहल्ला अंजुम कॉलोनी अमरोहा में रहते थे। अमरोहा में उनके पैतृक निवास पर अंतिम दर्शन के लिए क़ारी साहब के शागिर्दों उलेमाओ, कई नेताओ व लोगो का तांता लग गया व उनको अपने दस्त मुबारक से सुपर्द खाक किया

क़ारी अफज़ाल साहब की मौत से शागिर्दों व उलामाओं में गम का माहौल, नम आंखों से किया सुपुर्द ए खाक।

नजीबाबाद से हमारे संवाददाता वसीम बारी की रिपोर्ट।

© Bijnor Express

बिजनौर एक्सप्रेस के माध्यम से लाखो लोगो तक अपने व्यापार(Business), व्यक्तिगत छवि,चुनाव व व्यवसायिक उत्पाद(Products) प्रचार प्रसार हेतु संपर्क करें- 9193422330 | 9058837714

और पढ़ें

error: Content is protected !!