Bijnor Express

बिजनौर एसपी देहात ने बैंकों का लिया सुरक्षा व्यवस्था जायज़ा

बिजनौर के नूरपुर में आपराधिक घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए एसपी देहात रामअर्ज ने मंगलवार को नगर के आपराधिक घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए थानाध्यक्ष धीरज सिंह के साथ नगर के विभिन्न बैंक शाखाओं का निरीक्षण करके सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया

निरीक्षण के दौरान एसपी देहात ने बैंक प्रबंधकों, कर्मचारियों एवं ड्यूटी पर लगे पुलिस कर्मियों को सख्त दिशा निर्देश जारी किया। चेताया कि किसी भी कीमत पर सुरक्षा में चूक बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। हर हाल में बैंक ग्राहकों की सुरक्षा सुनिश्चित किया जाए।

उन्होने भारतीय स्टेट बैंक,पंजाब बैंक,ग्रामीण बैंक समेत अन्य बैंकों का भ्रमण करके सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। एसपी देहात ने शाखा प्रबंधक और सुरक्षा गार्ड से बिंदुवार जानकारी लेते हुए बैंक के भीतर बिना किसी काम के आने वालों पर नजर रखते हुए ऐसे लोगों को चिह्नित कर तत्काल कार्रवाई का निर्देश दिया।

बैंक से क्षेत्र की छोटी शाखाओं को बिना पुलिस बल की मौजूदगी में राशि नहीं देने का निर्देश दिया। कहा कि यदि कोई ग्राहक ज्यादा राशि आहरित करता है तो उसकी सूचना संबंधित थाने को जरूर दें जिससे वह सुरक्षित अपने गंतव्य तक पहुंच सके।इस दौरान थानाध्यक्ष धीरज सिंह,उपनिरीक्षक महेन्द्रपाल सिंह,कांस्टेबल सुलभ कुमार,कांस्टेबल धर्मेंद्र सिंह आदी पुलिस कर्मी मौजूद रहे

बैंको में पहुँचकर बिजनौर एसपी देहात रामअर्ज ने खुद लिया सुरक्षा व्यवस्था जायज़ा।

नूरपूर से हमारे संवाददाता गुलफ़ाम राजा की रिपोर्ट।

© Bijnor Express

बिजनौर एक्सप्रेस के माध्यम से लाखो लोगो तक अपने व्यापार(Business), व्यक्तिगत छवि,चुनाव व व्यवसायिक उत्पाद(Products) प्रचार प्रसार हेतु संपर्क करें- 9193422330 | 9058837714

और पढ़ें

error: Content is protected !!