बिजनौर के नजीबाबाद क्षेत्र के अंतर्गत सहानपुर पुलिस चौकी पर पुलिस के द्वारा आज एक शांति समिति की मीटिंग की गई जिसमें सहानपुर नगर के वरिष्ठ लोगों को बुलाया गया वह शांति समिति की बैठक में हिंदू मुस्लिम वे मस्जिदों के इमाम को भी बुलाया गया
जिसमें पुलिस की ओर से सी ओ नजीबाबाद देश दीपक थाना कोतवाल नजीबाबाद जय भगवान वह पुलिस चौकी इंचार्ज सहानपुर संदीप कुमार उपस्थित रहे पुलिस ने सभी से अपील कि होली का त्यौहार जुम्मे के रोज पड़ रहा है पुलिस ने अपील की की मुस्लिम पक्ष अपना जुम्मे का दिन खुशी से मनाई
वह हिंदू पक्ष अपना होली का त्योहार सौहार्द पूर्ण तरीके से मनाये कोई भी किसी तरह की अनहोनी ना हो इसलिए सभी अपना त्यौहार सौहार्दपूर्ण तरीके से बनाएं वह एक दूसरे की भावनाओं को थेस ना पहुंचा है ताकि किसी भी तरह की कोई गड़बड़ी न हो या शरारती तत्व किसी भी तरह की कोई घटना को अंजाम न दे सके
पुलिस मौजूद रहेगी वह ड्रोन से भी निगरानी की जाएगी होली के जुलूस के दौरान सहानपुर में रोड के किनारे दो मस्जिद भी पड़ती है जिसमें सवा बजे ही दोनों मस्जिदों में नमाज है पर पुलिस के द्वारा बिलाल मस्जिद का टाइम चेंज पौने दो बजे किया गया है ताकि किसी भी तरह की कोई घटना न घाट सके और शरारती तत्व उसका लाभ न उठा सके सब मिलजुल कर एक साथ एक दूसरे का त्योहार मनाए
इस मौके पर पूर्व अध्यक्ष महराज अहमद महबूब मलिक अजीम अहमद नसीम अहमद फहीम अहमद राजकुमार प्रजापति वरुण कौशिक हेमराज सिंह फैजान अहमद इत्यादि लोग उपस्थित रहे
बिजनौर एक्सप्रेस के साथ नसीम अहमद साहनपुर
©Bijnor Express
बिजनौर के नजीबाबाद मे तैनात सिपाही ने पेश की आपसी सौहार्द की मिसाल रोजोंदारो का…
बिजनौर के नहटौर में खाद्य विभाग की टीम ने नहटौर पहुंचकर मेन बाजार से मिठाइयों…
बिजनौर में नहटौर की कोतवाली परिसर में त्योहारों को दृष्टिगत रखते हुए शांति समिति की…
🔸थानाध्यक्ष सुमित राठी ने कहा कि किसी भी अफवाहें पर ध्यान न दें। क्षेत्र में…
बेल्जियम की राजकुमारी एस्ट्रीड बिजनौर में बेल्जियम की एग्रिस्टो मासा कंपनी के पोटेटो प्रोडक्ट की…
🔸कौन कहता है आसमां में सुराख नहीं हो सकता एक पत्थर तो तबियत से उछालो…