बिजनौर की नगर पालिका परिषद नजीबाबाद में चेयरमैन इन्जीनियर मुअज्जम द्वारा रमजानुल मुबारक एवं डाने वाले होली के अवसर पर नगर पालिका के कर्मचारियों के साथ एक मीटिंग का आयोजन किया गया जिसमें सफाई व्यवस्था को लेकर सफाई कर्मियों को निर्देशित किया गया की रमज़ान में सफाई दोनो टाइम होनी चाहिए ,कही भी कोई कूड़ा अथवा करकट पड़ा हुआ नहीं दिखना चाहिए।
साथ ही नालियों को ठीक प्रकार से साफ किया जाना चाहिए ,नालियां कीचड़ से भरी हुई नहीं मिलनी चाहिए। समय समय पर कीटनाशक दवाई का स्प्रे होना चाहिए।
प्रत्येक शुक्रवार को सभी मस्जिदो के आस-पास अच्छी सफाई एवं चूना आदि की व्यवस्था होनी चाहिए। आने वाले होली के अवसर पर मन्दिरो के आस-पास भी सफाई एवं चूना होना चाहिए।
उन्होंने जलकल विभाग के कर्मचारियों को आवेशित करते हुए कहा कि सभी नलकूप लगातार चलने चाहिए। और इस बात का खास ध्यान रखा जाए कि नलकूप पर ताला लगा हुआ न मिले। उन्होंने कहा कि विद्युत सप्लाई न होने पर जनरेटरो द्वारा जलापूर्ति की जानी चाहिए
खास तौर से शुक्रवार को पानी की व्यवस्था ओर बेहतर होनी चाहिए।पानी के सभी टैंकरो को भरकर रखा जाए ताकि आवश्यकता पड़ने पर एवं आपात स्थिति पर तुरन्त टैंकरो द्वारा जलापूर्ति की जा सके ।
नगर में सभी हैण्ड पम्पो को ठीक रहना चाहिए ताकि आवश्यकता पड़ने पर इण्डिया मार्क-11 हैण्डपम्प का उपयोग किया जा सके।
उन्होंने विद्युत व्यवस्था को लेकर कहा कि नगर के सभी खम्भो पर लगी लाईटे ठीक रहनी चाहिए।
जो लाईटे खराब है उन्हे तुरन्त ठीक किया जाए। ताकि रमजान के महीने और होली के अवसर पर किसी प्रकार की कोई अव्यवस्था न हो , सहरी व तरावीह के समय नगर की सभी लाईटे जलनी चाहिए।
अन्त में सभी कर्मचारियों व अधिकारियो को निर्देश दिये गये कि दोनो त्यौहारों पर किसी भी प्रकार की कोई लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। अतः सभी कर्मचारी व अधिकारी अपने-अपने दायित्वों का पालन करे।
चेयरमैन इंजीनियर मुअज़्ज़म द्वारा एक हेल्पलाइन नम्बर 9457741788 जारी किया गया , उन्होंने कहा कि रमजान या होली के अवसर पर अगर किसी भी नागरिक को पानी या सफाई को लेकर कोई शिकायत है तो तुरंत इस नंबर पर कॉल कर जानकारी दें तुरंत व्यवस्था को सही किया जाएगा
बिजनौर एक्सप्रेस के साथ ब्यूरो चीफ आफताब आलम नजीबाबाद
© Bijnor Express
नजीबाबाद। ब्लॉक नजीबाबाद के ग्राम हर्षवाड़ा में बन रही सड़क निर्माण को लेकर ग्रामीणों ने…
हिन्द युवा महाशक्ति सेना और भारतीय महिला महाशक्ति स्वराज टीमों की सामूहिक बैठक में महिलाओं…
बिजनौर में जिलाधिकारी जसजीत कौर ने "सड़क सुरक्षा माह" का शुभारंभ किया। यह माह 01…
मीटिंग में पहुंचे जिला महासचिव शाहनवाज सैफी का संगठन के पदाधिकारियों ने फूल मालाओं से…
स्मार्ट इंडिया हैकाथॉन- एसआईएच- 2025 की सॉफ्टवेयर श्रेणी में तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी की टीम- सोलर…
उत्तर प्रदेश ग्रामीण बैंक, क्षेत्रीय कार्यालय, बिजनौर ने आज दिनांक 13 दिसम्बर 2025 को जजी…