सिटी प्रेस क्लब नजीबाबाद ने एक ज्ञापन नजीबाबाद उप जिलाधिकारी को सौंपा , सिटी प्रेस क्लब नजीबाबद द्वारा माननीय मुख्यमंत्री उत्तरप्रदेश से मांग की गई कि जनपद बिजनौर महात्मा विदुर की तपोभूमि होने के कारण ऐतिहासिक जनपदों में से एक तथा ऐतिहासिक जनपद हरिद्वार (उत्तराखंड) से जुड़ा है।
एक्सप्रेस वे जनपद बिजनौर से गुजरने पर बिजनौर जनपद सहित उत्तराखंड प्रदेश का भी विकास होगा आपकी कृपा से गंगा एक्सप्रेसवे का निर्माण मेरठ से प्रयागराज तक कराया जाना प्रस्तावित है।
लेकिन इससे बिजनौर को वंचित कर दिया गया है,जिसके कारण बिजनौर जिले की जनता में भारी रोष व्यापत है। बिजनौर जिले की जनभावनाओं को ध्यान में रखते हुए गंगा एक्सप्रेसवे को जनपद बिजनौर से जोड़ा जाना आवश्यक है ।
अंत: गंगा एक्सप्रेसवे को जनपद बिजनौर से जोड़े जाने के निर्देश देने की कृपा करें । नजीबाबाद की मीडिया आपसे विनम्र अनुरोध करती है की गंगा एक्सप्रेस वे बिजनौर से होकर बनाया जाए , नजीबाबाद की मीडिया आपका आभारी रहेगा।
ज्ञापन देने वालों में नईम सिद्दीकी अध्यक्ष ,श्री जितेन्द्र जैन ,टी एस मालिक ,हिफजुर्रहमान ,गुलज़ार भाई ,अंकित शर्मा ,कुलदीप राजपूत ,सरफराज अहमद ,मुशर्रफ भाई ,खिज़र अहमद ,राजवीर सिंह आदी मीडियाकर्मी मौजूद रहे
बिजनौर एक्सप्रेस के साथ ब्यूरो चीफ आफताब आलम
© Bijnor Express
बिजनौर में नहटौर के गांव सदरुद्दीन नगर निवासी युवक अयान की दिल्ली में हार्ट अटैक…
🔸फीना गोशाला में गोवंशों की दयनीत हालत देख किसानों सीवीओ कार्यालय पर किया प्रदर्शन बोले…
बिजनौर में नजीबाबाद थाना क्षेत्र के ग्राम गढ़मलपुर में जूता चुराई की रस्म को लेकर…
बिजनौर में नजीबाबाद के हर्षवाडा मे असपा की मीटिंग का आयोजन किया गया जीशान अंसारी…
आवास विकास बिजनौर में दो युवा मित्रों ने जैविक खेती के क्षेत्र में एक नई…
बिजनौर के थाना क्षेत्र नजीबाबाद के कटरा चेतराम निवासी नमन गुप्ता के द्वारा प्रेस को…