बिजनौर की नगर पंचायत जलालाबाद मे मोहल्ला इस्लाम नगर स्थित अमान पैथोलॉजी लैब में एक रक्त दान कैंप का आयोजन किया गया जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में समाज सेवी हाजी नौशाद अख्तर, आई एफ सी टी कंप्यूटर सेंटर के डायरेक्टर हाजी वसीम अहमद, व सपा नेता फुरकान खान मौजूद रहे
रक्तदान को सफल बनाने में अमान पैथोलॉजी लैब के संचालक मोहम्मद ईसा वा उनकी टीम का सहयोग रहा तथा रक्त दान महा दान टीम के लीडर फहीम अख्तर व उन के सहयोगी जनाब सलमान कासिम शादाब, हिन्द ब्लड बैंक के संचालक डॉयरेक्टर मशाहिर, सुपरवाइजर रियाज टेक्नीशियन रिजवान परवीन, मोना , निशु चौहान ने रक्त दान शिविर संचालन में सहयोग किया।
जिसमे दोनो संस्था की टीमों ने अपना योगदान दिया और रक्त दान कैंप में हिन्द ब्लड बैंक बिजनौर को 23 यूनिट ब्लड एकत्र हुआ जिसमे से एक यूनिट भारत कंस्ट्रक्शन के ऑनर शाज़ेब ज़ैदी ने अपनी पत्नी के जन्मदिन की ख़ुशी मे रक्तदान किया जो कि एक बड़ी ख़ुशी की बात है और इस कैंप में अन्य लोगो ने बढ चढ़ कर हिस्सा लिया है।
इस दौरान समाज सेवी हाजी नौशाद अख्तर, आई एफ सी टी कंप्यूटर सेंटर के डायरेक्टर हाजी वसीम अहमद, व सपा नेता फुरकान खान रक्त दान महा दान टीम के लीडर फहीम अख्तर व हिन्द ब्लड बैंक के संचालक डॉयरेक्टर मशाहिर, मौजूद रहे
बिजनौर एक्सप्रेस के साथ साकिब ज़ैदी नजीबाबाद
©Bijnor Express
बिजनौर के नजीबाबाद क्षेत्र के अंतर्गत सहानपुर पुलिस चौकी पर पुलिस के द्वारा आज एक…
बिजनौर के नजीबाबाद मे तैनात सिपाही ने पेश की आपसी सौहार्द की मिसाल रोजोंदारो का…
बिजनौर के नहटौर में खाद्य विभाग की टीम ने नहटौर पहुंचकर मेन बाजार से मिठाइयों…
बिजनौर में नहटौर की कोतवाली परिसर में त्योहारों को दृष्टिगत रखते हुए शांति समिति की…
🔸थानाध्यक्ष सुमित राठी ने कहा कि किसी भी अफवाहें पर ध्यान न दें। क्षेत्र में…
बेल्जियम की राजकुमारी एस्ट्रीड बिजनौर में बेल्जियम की एग्रिस्टो मासा कंपनी के पोटेटो प्रोडक्ट की…