बिजनौर के नजीबाबाद मे स्तिथ सेंट मैरीज़ हॉस्पिटल, नजीबाबाद ने अपने स्थापना के 10 सफल वर्षों के उपलक्ष्य में हॉस्पिटल दिवस का भव्य आयोजन 11 फ़रवरी को किया गया, जिसे विश्व रोगी दिवस के रूप में मनाया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन और मनमोहक प्रार्थना नृत्य के माध्यम से ईश्वर के आशीर्वाद की कामना के साथ हुई।
अस्पताल निदेशक फादर पायस फिलिप ने उपस्थित अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि सेंट मैरी’स हॉस्पिटल नजीबाबाद के लोगों के लिए समर्पित है और यहां सेवा, ईमानदारी और निष्ठा के साथ इलाज किया जाता है।
उन्होंने यह भी कहा कि हम उत्कृष्ट डॉक्टरों एवम् नई तकनीकों के माध्यम से 24 घंटे लोगों की सेवा कर रहे हैं और करते रहेंगे।
मुख्य अतिथि बिशप विंसेंट निल्लैपराम्बिल ने अपने संबोधन में कहा कि यह अस्पताल मात्र ईंट-पत्थरों से बनी एक इमारत नहीं है, बल्कि यह प्रेम, दया, सेवा और ईमानदारी के गुणों का संगम है।
उन्होंने सभी डॉक्टरों, नर्सों और कर्मचारियों का उनकी उत्कृष्ट सेवा के लिए आभार व्यक्त किया। विशेष अतिथि के रूप में विकर जनरल फादर जॉर्ज थेकमचेरी और CMI प्रांतीय फादर डेविस भी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में अम्बर रज़ा द्वारा रंगारंग प्रस्तुतियों का संचालन किया गया। डॉक्टरों और अन्य स्टाफ द्वारा हास्य नाटक, एकल नृत्य, समूह नृत्य, समूह गीत आदि प्रस्तुत किए गए। कार्यक्रम का आयोजन फादर एंटनी, सिस्टर ज्योतिस, सिस्टर लिस्सी और अम्बर रज़ा द्वारा किया गया।
अस्पताल दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित प्रतियोगिताओं में विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किए गए। सेवा में उत्कृष्टता के लिए 15 डॉक्टरों को प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया। वर्ष 2024-25 के लिए बेस्ट नर्स मिस ज्योति वंदना,
ओपीडी की मिस उषा, लैब तकनीशियन श्री पवन, एक्स-रे के श्री सचिन, फार्मासिस्ट मिस गरिमा, सहायक स्टाफ श्री कृष्णा और श्रीमती दीपा को सम्मानित किया गया। सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शनकर्ता का पुरस्कार श्री अंकुश कुमार को प्रदान किया गया।
कार्यक्रम का समापन उप निदेशक फादर एंटनी के धन्यवाद ज्ञापन और एक भव्य प्रीतिभोज के साथ हुआ। इस अवसर पर अस्पताल की वार्षिक रिपोर्ट भी प्रस्तुत की गई, जिसमें अस्पताल की गतिविधियों और उपलब्धियों का उल्लेख किया गया।
स्थानीय निवासियों, कर्मचारियों के परिवारों, डॉक्टरों और अन्य आमंत्रित अतिथियों ने इस यादगार आयोजन में उत्साहपूर्वक भाग लिया
बिजनौर एक्सप्रेस के साथ ब्यूरो चीफ आफताब आलम नजीबाबाद
© Bijnor Express
बिजनौर में मदरसा बोर्ड की परीक्षा कड़ी सुरक्षा व कैमरा की निगरानी में शुरू होंगे…
नजीबाबाद के हीरा इंटरनेशनल स्कूल में साइंस और इस्लामिक प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। जिसमें…
बिजनौर में कावड़ यात्रा के दौरान नजीबाबाद से हरिद्वार जाने वाले श्रद्धालुओं से टैक्सी चलाक…
एनसीसी क्लब नजीबाबाद की ओर से चल रहे ऑल इंडिया क्रिकेट टूर्नामेंट के छठे दिन…
बिजनौर के थाना क्षेत्र चांदपुर में रोडवेज बस और बाइक की भिड़क में बाइक सवार…
बिजनौर के अफजलगढ़ थाना क्षेत्र गांव नाबका मे तीन महीने पहले एक विवाहिता की संदिग्ध…