नजीबाबाद में मोटा महादेव निकट स्थित द्रोणा इण्टरनेशनल एकेडमी में वार्षिक उत्सव का आयोजन हुआ जिसमें मुख्य अतिथि पूर्व न्यायधीश हाई कोर्ट श्री आर० ए० सिंह तथा विशिष्ट अतिथि ब्लॉक प्रमुख नजीबाबाद श्री तपराज देशवाल जी रहे
प्रोग्राम का शुभारम्भ इको फ्रेंडली पौधों को लगाकर हुआ। कार्यक्रम में देश की विभिन्न सभ्यताओं को संगीत के द्वारा प्रस्तुत किया गया। स्कूली छात्र – छात्राओं ने वृक्ष न काटने सम्बन्धि एक एक्ट भी प्रस्तुत किया।
द्रोणा इण्टरनेशनल एकेडमी के डायरेक्टर वसीम बख्श ने सभी अतिथि एवं अभिभावकों का स्वागत किया पूर्व जस्टिस आर० ए० सिंह ने बच्चों को शुभकामनाएं दी तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना की ब्लॉक प्रमुख तपराज देशवाल ने कहा कि शिक्षा ही एक ऐसा मूल मंत्र है जिससे समाज में समानता लाई जा सकती है तथा जिससे समाज और देश का उत्थान होगा।
डॉ० फरत ने कहा कि हम घर – घर जाकर शिक्षा के प्रति लोगों को जागरूक करने का काम करेंगे , उन्होनें कहा कि हमें हिम्मत ,लगन ,जुनून और मेहनत से काम करना चाहिए
आप को बता दें कि द्रोणा इंटरनेशनल एकेडमी बच्चों की शिक्षा के साथ साथ उनकी स्किल डेवलपमेंट आउटडोर एक्टिविटीज , परचेसिंग पावर बैंकिंग नॉलेज बढ़ाने का कार्य कर रही है। इस अवसर पर क़ाज़ी आसिफ मुत्तक़ी ने कहा कि राष्ट्र के निर्माण में छात्रों का महत्वपूर्ण योगदान रहता है उन्होंने कहा कि द्रोणा इंटरनेशनल एकेडमी छात्रों के सर्वांगीण विकास के लिए कार्य कर रही है
इस अवसर पर शरीफ अहमद, काजी आसिफ मुत्तक़ी , ब्रजराज देशवाल, चौ० हरेन्द्र आदि ने अपने विचार रखे। शगुन, फरहा, मुदस्सिर, ज़ोया, लव पाल, क्रिती, नैनसी, तन प्रथा, तेजस आदि ने क्रायक्रम में हिस्सा लिया। प्रोग्राम का संचालन राहुल चौहान तथा सना महमूद ने किया। स्टाफ में मधु, शालिनी, इन्शा, प्रियंका, प्राची, मेहर, राकेश आदि उपस्थित रहे।
बिजनौर एक्सप्रेस के साथ ब्यूरो चीफ आफताब आलम
©Bijnor Express
बिजनौर में नहटौर के गांव सदरुद्दीन नगर निवासी युवक अयान की दिल्ली में हार्ट अटैक…
🔸फीना गोशाला में गोवंशों की दयनीत हालत देख किसानों सीवीओ कार्यालय पर किया प्रदर्शन बोले…
बिजनौर में नजीबाबाद थाना क्षेत्र के ग्राम गढ़मलपुर में जूता चुराई की रस्म को लेकर…
बिजनौर में नजीबाबाद के हर्षवाडा मे असपा की मीटिंग का आयोजन किया गया जीशान अंसारी…
आवास विकास बिजनौर में दो युवा मित्रों ने जैविक खेती के क्षेत्र में एक नई…
बिजनौर के थाना क्षेत्र नजीबाबाद के कटरा चेतराम निवासी नमन गुप्ता के द्वारा प्रेस को…