Bijnor Express

जलालाबाद में भाजपा नेता पर छुरी से हमला करने वाले आरोपियो को पुलिस ने गिरफ्तार किया

▪️नजीबाबाद के जलालाबाद में होली मुबारक के बैनर फाडऩे को लेकर दो दिन पहले हुआ था विवाद,

Bijnor: नजीबाबाद पुलिस ने बैनर फाडऩे को लेकर हुए झगड़े के दौरान नगर पंचायत जलालाबाद के नामित सभासद व भाजपा नेता और उनके पिता पर हमला करने के आरोपियों को दिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने गिरफ्तार किए गए तीन आरोपियों का सम्बन्धित धाराओं में चालान कर दिया।

शनिवार को कोतवाली थाना नजीबाबाद पुलिस ने निकटवर्ती कस्बा जलालाबाद में नगर पंचायत के नामित सभासद व भााजपा नेता दीपक कुमार तथा उनके पिता महेन्द्र पर लाठी, डंडों व छुरी से हमला कर घायल करने वाले नामजद आरोपियों राजू (55 वर्ष) पुत्र मुन्ना, राजकुमार (24 वर्ष) पुत्र राजू तथा नितिन (19 वर्ष) पुत्र राजू निवासीगण मौहल्ला गुलिस्तान बाल्मीकी बस्ती कस्बा जलालाबाद थाना नजीबाबाद को ग्राम रम्मनवाला उर्फ किशोरपुर की तरफ कब्रिस्तान वाले रास्ते से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उनके पास से घटना में प्रयुक्त लाठी, डन्डे, चाकू व छूरी भी बरामद कर ली है।

इस सम्बन्ध में थाने पर मुकदमा अपराध संख्या 106/2022 धारा 307, 323, 504, 506 भारतीय दंड विधान दर्ज किया था। पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों का चाालान कर उन्हें न्यायालय के समक्ष पेश कर दिया। अभियुक्तों को गिरफ्तार करने वाली टीम में उप निरीक्षक आशीष कुमार, कांस्टेबिल प्रवेन्द्र, कांस्टेबिल संजीव, कांस्टेबिल विकास, कांस्टेबिल जयवीर शामिल रहे

आप यह पूरी रिपोर्ट हमारे यू टयूब चैनल bijnor express पर देख सकते हैं लिंक नीचे मौजूद हैं,

नजीबाबाद से डाक्टर बारी की यह रिपोर्ट

©Bijnor express

बिजनौर एक्सप्रेस के माध्यम से लाखो लोगो तक अपने व्यापार(Business), व्यक्तिगत छवि,चुनाव व व्यवसायिक उत्पाद(Products) प्रचार प्रसार हेतु संपर्क करें- 9193422330 | 9058837714

लेटेस्ट खबर

और पढ़ें

error: Content is protected !!