Bijnor Express

बिजनौर के किरतपुर में मिस इंडिया शिखा चौहान ने किया जिम यूनिसेक का उद्घाटन

Bijnor: शहर बसी किरतपुर में ए सी 27 जिम यूनिसेक का उद्घाटन मिस शिखा चौहान ने किया, जोकि मसल मीनिया मिस इंडिया बॉडीबिल्डिंग 2019 की विजेता, डी डी स्पोर्ट पर प्रसारित होने वाला शो एफ एल आई का भी हिस्सा रही है, शिखा अपने क्षेत्र बिजनौर का खूब नाम रोशन किया है और शिखा जी का बॉडीबिल्डिंग के साथ साथ स्थानीय शहर बिजनौर में पशुओं की देखभाल और फीडर के रूप में सामाजिक कार्यकर्ता के रूप में भी अपना योगदान देती रहती है

मिस इंडिया शिखा चौहान जी ने लड़कियों और पुरुषो के लिए बोला कि आज के समय में अच्छी रोध प्रतिरोधक क्षमता और अच्छे शारारिक स्वास्थ्य की आवश्यकता है जिसके लिए योग और जिम आज के समय में बहुत आवश्यक है। महिलाओं को भी जिम जाना चाहिए। उन्होंने बताया कि अगर सही दिशा और उचित मार्गदर्शन मिले तो हर कोई अपना लक्ष्य प्राप्त कर सकता है। अपना काम पूरी मेहनत और शिद्दत से करो अगर जीते नहीं तो सीखेंगे जरूर।

१. मसल मीनिया मिस इंडिया बॉडीबिल्डिंग 2019 विजेता।

२. डी डी स्पोर्ट पर प्रसारित होने वाला शो एफ एल आई का हिस्सा रही है।

३. स्थानीय शहर बिजनौर में पशु देखभाल और फीडर के रूप में सामाजिक कार्यकर्ता।

जिम के प्रबंधक श्री निपिन चौधरी जी ने बताया की जिम पूर्ण रूप से वातनकुलित है और अच्छे ट्रेनर है जोकि महिलाओं और पुरुषो को उच्च स्तर की ट्रेनिंग देंगे ताकि वो अपने आपको शारीरिक और मानसिक रूप से ओर भी बेहतर कर पाएं

बिजनौर की इलेक्ट्रॉनिक मीडिया की खबरों को देखने के लिए आप हमारे यू टयूब चैनल bijnor express पर भी जुड़ सकते हैं लिंक नीचे मौजूद हैं,

©Bijnor express

बिजनौर एक्सप्रेस के माध्यम से लाखो लोगो तक अपने व्यापार(Business), व्यक्तिगत छवि,चुनाव व व्यवसायिक उत्पाद(Products) प्रचार प्रसार हेतु संपर्क करें- 9193422330 | 9058837714

और पढ़ें

error: Content is protected !!