गाजियाबाद में पत्रकार की हत्या और नजीबाबाद में अभद्र व्यवहार से आहत पत्रकारों ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन,

जनपद भर में पत्रकारों के खिलाफ़ हो रहे अभद्र व्यवहार को लेकर नजीबाबाद के सभी पत्रकारों ने से रोष व्याप्त किया, वहीं पिछले कुछ दिनों से लगातार नजीबाबाद के पत्रकारों के खिलाफ़ “झोलाछाप पत्रकार व फर्जी पत्रकार” जैसे लफ्जों का इस्तेमाल कर के अभद्र पोस्ट करने वालें जीशान नजीबाबादी के खिलाफ़ एसडीएम नजीबाबाद को सौंपा ज्ञापन,,

लोगों का कहना है कि अगर कोई न्यूज़ चैनल अपने न्यूज़ चैनल की आइडी किसी पत्रकार को देता है तो वह पत्रकार फर्जी कैसे हुआ और आप हम कोन होतें है उसे फर्जी कहने वालें सभी के लिए नियम वह कानून बने हुए हैं आप जाकर शिकायत करिए लेकिन ओफिसल फेसबुक पर अभद्रता कर के आप अपनी ही छवि खराब कर रहे हैं,

कुछलोग पत्रकारवाली पोस्ट_देख कर बिना कुछ जानकारी लिए उल्टी सीधी कमेंट्स करते हैं मेरा मानना है जो फर्जी पत्रकार रहते हैं उनके लिए पोस्ट ना कर के थाने में रिपोर्ट दर्ज कराए जिस से उनका चेहरा सामने आए में खुद उनके खिलाफ खड़ा हूं उनके लिए सख्त कार्रवाई होनी चाहिए लेकिन ज़ीशान नजीबाबाद ने अपनी पोस्ट पर सारे पत्रकार को पोस्ट मै गलत तरीके से लिखा है जिस से नजीबाबाद के सारे पत्रकार में रोष हैं

Aasid Aasid

Recent Posts

बिजनौर के नजीबाबाद में पुरानी सड़क के मलबे पर नई सड़क बनाने का आरोप जनता व सभासदो ने कहा खुलेआम हो रहा है भ्रष्टाचार

बिजनौर मे नजीबाबाद के मौहल्ला जाफतगंज /हवेलीतला स्थित गोशाला के पीछे पालिका की ओर से…

16 hours ago

बिजनौर में बेकाबू ट्रक सड़क किनारे घर में घुसा मकान में सो रहे बुजुर्ग को कुचला बुजुर्ग की हुई मौत

बिजनौर के हल्दौर थाना क्षेत्र में शनिवार रात एक व्यक्ति की जान चली गई। रात…

17 hours ago