बिजनौर के नहटौर में शादी समारोह में शामिल होने जा रहे ट्रैक्टर ट्रॉली पर सवार लोगों की ट्रैक्टर ट्रॉली सड़क किनारे पलट गई। जिससे लोगों में चीख पुकार मच गई। ट्रैक्टर ट्रॉली पलटने से एक दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए जबकि एक ढाई वर्ष के मासूम बालक को मौके पर ही मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार कांठ क्षेत्र के नयागांव निवासी सुजाउद्दीन पुत्र इस्लामुद्दीन ट्रैक्टर ट्रॉली से अपने परिजनों व रिश्तेदारों को साथ लेकर अपनी रिश्तेदारी कोतवाली देहात क्षेत्र के गांव मालीवाला निवासी इलयास के यहां जा रहा था।
बताया जाता कि नूरपुर नहटौर मार्ग गांव बालापुर के पास पहुंचने पर उनकी ट्रैक्टर ट्रॉली सामने से आ रहे साइकिल सवार को बचाने को लेकर सड़क किनारे पलट गई।
जिससे ट्रैक्टर ट्रॉली पर सवार उम्मती,अबु हुरैरा, मौ हसन, समीना,आलिया, इकरा,सलमा,नईमुद्दीन नफीसा, रेश्मा, इमरान, मेराज, नूर अफ्शा आदि लोग घायल हो गए। वही ढाई वर्ष के मासूम बालक सिफान पुत्र शादाब की मैके पर ही मौत हो गई।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को एम्बुलेंस की सहायता से सीएचसी नूरपुर भर्ती कराया। जहां एक तीन वर्षीय बालक अबू हुरैरा की हालत गंभीर देखते हुए परिजन उसे निजी अस्पताल ले गए। घटना से क्षेत्र में हड़कंप मच गया।
शादी की खुशियां मातम में बदल गई मासूम बच्चे की मौत से परिवार में कोहराम मचा हुआ है पुलिस ने बताया कि घायलों को एम्बुलेस की सहायता से नूरपुर सीएचसी भेज दिया गया था। उक्त मामले में कोई तहरीर प्राप्त नहीं हुई है
बिजनौर एक्सप्रेस के साथ मोहम्मद फैजान नहटौर
© Bijnor Express
बिजनौर में नहटौर के गांव सदरुद्दीन नगर निवासी युवक अयान की दिल्ली में हार्ट अटैक…
🔸फीना गोशाला में गोवंशों की दयनीत हालत देख किसानों सीवीओ कार्यालय पर किया प्रदर्शन बोले…
बिजनौर में नजीबाबाद थाना क्षेत्र के ग्राम गढ़मलपुर में जूता चुराई की रस्म को लेकर…
बिजनौर में नजीबाबाद के हर्षवाडा मे असपा की मीटिंग का आयोजन किया गया जीशान अंसारी…
आवास विकास बिजनौर में दो युवा मित्रों ने जैविक खेती के क्षेत्र में एक नई…
बिजनौर के थाना क्षेत्र नजीबाबाद के कटरा चेतराम निवासी नमन गुप्ता के द्वारा प्रेस को…