Categories: नहटौर

गुरुद्वारा साहब फलौदी में पंजाबी सिंगर सिद्धु मुसेवाले को श्रद्धांजलि अर्पित की गई

▪️एवम हत्यारों पर सख्त कार्रवाई करने की मांग की गई।

बिजनौर के नहटौर में स्थित गुरुद्वारा साहब फलौदी में पंजाबी गायक सिद्धू मूसा वाले के हत्या पर गहरा दुख प्रकट करते हुए श्रद्धांजलि दी गई व हत्यारों पर सख्त कार्यवाही की मांग की गई।
मालूम हो कि पिछले कुछ दिनों पहले पंजाब में सिद्धू मुसे वाले की हत्या कर दी गई थी। जिसके कारण सिद्धू मुसे वाले के चाहने वालों में काफी गम का माहौल है।

कल सिद्धू मूसे वाले की गांव मूसा जिला मानसा पंजाब में अंतिम अरदास थी। इसी को मद्देनजर रखते हुए क्षेत्र के गांव फलोदी में सिद्धू मूसे वाले की आत्मशांति और इंसाफ के लिए गुरुद्वारा साहब में पाठ का आयोजन कराया गया उपरांत सिद्धू मूसा वाले की आत्मा शांति के लिए अरदास की गई और पंजाब सरकार से सिद्धू मूसे वाले के लिए इंसाफ की मांग की गई

कार्यक्रम में गुरुवाणी के पाठ के उपरांत सिद्धू मूसे वाले की आत्मा शांति के लिए अरदास की गई और पंजाब सरकार से दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की गई उपरांत गुरु का लंगर बांटा गया। कार्यक्रम में जगप्रीत सिंह ने सिद्धू मूसावाले के जीवन पर प्रकाश डाला वही कार्यक्रम में वरिष्ठ समाज सुरेंद्र सिंह फलोदिया ने भी विचार व्यक्त किए इस मौके पर भारी संख्या में ग्रामिण मौजूद रहे।

बिजनौर की अन्य इलेक्ट्रॉनिक मीडिया की खबरों को देखने के लिए आप हमारे यू टयूब चैनल bijnor express पर भी जुड़ सकते हैं लिंक नीचे मौजूद हैं

नहटौर से हमारे संवाददाता मौहम्मद फैज़ान की यह रिपोर्ट

©Bijnor express

Aasid Aasid

Share
Published by
Aasid Aasid

Recent Posts

टीएमयू के वीसी समेत 19 शिक्षकों और सेंट्रल एडमिन टीम के 06 सदस्यों को नेशन बिल्डर अवार्ड

Reported by: विकास आर्य | Edited by : Bijnor Express | मुरादाबाद|उत्तर प्रदेश।तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी,…

2 days ago