बिजनौर के नहटौर में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के तत्वाधान में महत्व में भव्यता और अनुशासन के साथ पथ संचलन आयोजित किया गया। इससे पूर्व विभाग प्रचारक क्रांति कुमार ने संघ की विभिन्न गतिविधियों के बारे में जानकारी दी पथ संचलन का कई स्थानों पर पुष्प वर्षा कर भव्य स्वागत किया गया।
शनिवार को राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ ने पथ संचलन से पूर्व बलराम कुमार सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज के प्रांगण में बौद्धिक सत्र में अपने विचार रखते हुए विभाग के कार्यवाह मुकेश सदाफल विभाग प्रचारक एवं क्रांति कुमार ने अपने विचार व्यक्त किये इस दौरान उन्होंने राष्ट्र सेवा को सर्वोपरि बताया
उन्होंने कहा कि संघ में स्वयंसेवक को अपनी पूरी निष्ठा और ईमानदारी के साथ काम करना चाहिए बलराम कुमार सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज से प्रारंभ हुआ पद संचलन चांदपुर चुंगी, मोहल्ला धर्मशाला, मुख्य बाजार, एजेंसी चौराहा, जोशियान, चामुंडा मंदिर,हल्दौर चौराहा आदि स्थानों से होते हुए बलराम कुमार सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज के प्रांगण में पहुंचकर संपन्न हुआ।
पद संचलन में पूर्ण गणवेश के साथ स्वयंसेवक कदमताल के साथ चल रहे थे। कई स्थानों पर पथ संचलन का पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया।इस अवसर पर शारीरिक प्रमुख मृत्युंजय त्यागी,अभिनव जैन, विवेक अग्रवाल, सिद्धांत जैन,बृजपाल सिंह, देवराज सिंह, विजयपाल सिंह, पदम सिंह,करण सिंह सैनी आदि स्वयं सेवक उपस्थित रहे।
बिजनौर एक्सप्रेस के साथ मोहम्मद फैजान नहटौर
©Bijnor Express
बिजनौर में नहटौर के गांव सदरुद्दीन नगर निवासी युवक अयान की दिल्ली में हार्ट अटैक…
🔸फीना गोशाला में गोवंशों की दयनीत हालत देख किसानों सीवीओ कार्यालय पर किया प्रदर्शन बोले…
बिजनौर में नजीबाबाद थाना क्षेत्र के ग्राम गढ़मलपुर में जूता चुराई की रस्म को लेकर…
बिजनौर में नजीबाबाद के हर्षवाडा मे असपा की मीटिंग का आयोजन किया गया जीशान अंसारी…
आवास विकास बिजनौर में दो युवा मित्रों ने जैविक खेती के क्षेत्र में एक नई…
बिजनौर के थाना क्षेत्र नजीबाबाद के कटरा चेतराम निवासी नमन गुप्ता के द्वारा प्रेस को…