बिजनौर के नहटौर में क़ौमी उर्दू शिक्षक कर्मचारी संघ ब्लॉक आंकू नहटौर के तत्वाधान में नेशनल उर्दू अवार्ड से मास्टर अशफाक अहमद को सम्मानित होने पर टीसीए कॉन्वेंट स्कूल में सम्मान समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें उर्दू को ज्यादा से ज्यादा जिंदगी में उतारने पर जोर दिया गया
रविवार को टीसीए कॉन्वेंट स्कूल में क़ौमी उर्दू शिक्षक कर्मचारी संघ का सम्मान समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें वक्ताओं ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि आज की युवा पीढ़ी उर्दू से दूर होते जा रही है, हम अपने बच्चों को उर्दू से दूर कर रहे है। घरों से उर्दू निकली जा रही है।
उर्दू अदब का एक जरिया है, उर्दू से तहजीब मिलती है।कारी,मौलाना या किसी अच्छे पढ़ने वाले शिक्षक से उर्दू सीखे उन्होंने कहा कि अपने बच्चों को उर्दू पढ़ाए,उर्दू के लिए प्रेरित करे ओर उर्दू की खिदमत ज्यादा से ज्यादा करे। उर्दू भाषा को सुधारने के लिए उर्दू में ही लिखे।जिससे उर्दू भाषा का जीवन में सुधार हो सके।
वक्ताओं ने कहा कि हम सभी लोग स्कूल कॉलेजों में उर्दू पढ़ने वाले छात्र छात्राओं को अच्छी तरह से उर्दू की शिक्षा दे उर्दू की वर्णमाला को बताए जिससे छात्र छात्राएं उर्दू की अच्छी शिक्षा प्राप्त कर सके।
कार्यक्रम में नेशनल अवार्ड उर्दू से सम्मानित किए गए अशफ़ाक अहमद,असद जुबैर,शिक्षक दिवस पर डीएम द्वारा बेस्ट एआरपी से सम्मानित शकील अहमद आदि को साफा पहनाकर व शील्ड देकर सम्मानित किया गया।कार्यक्रम की अध्यक्षता रिटायर्ड प्रिंसिपल सैय्यद हमज़ा जैदी व संचालन नईम अहमद ने किया
बिजनौर एक्सप्रेस के साथ मौहम्मद फैजान नहटौर
बिजनौर के नजीबाबाद क्षेत्र के अंतर्गत सहानपुर पुलिस चौकी पर पुलिस के द्वारा आज एक…
बिजनौर के नजीबाबाद मे तैनात सिपाही ने पेश की आपसी सौहार्द की मिसाल रोजोंदारो का…
बिजनौर के नहटौर में खाद्य विभाग की टीम ने नहटौर पहुंचकर मेन बाजार से मिठाइयों…
बिजनौर में नहटौर की कोतवाली परिसर में त्योहारों को दृष्टिगत रखते हुए शांति समिति की…
🔸थानाध्यक्ष सुमित राठी ने कहा कि किसी भी अफवाहें पर ध्यान न दें। क्षेत्र में…
बेल्जियम की राजकुमारी एस्ट्रीड बिजनौर में बेल्जियम की एग्रिस्टो मासा कंपनी के पोटेटो प्रोडक्ट की…