बिजनौर के थाना क्षेत्र नहटौर में मौत का डर दिखाकर ग्रामीण से छह लाख को ठगी करने वाले तीन लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। तीन आरोपी अभी भी फरार है। आरोपियों के पास से ठगी की रकम में से 3.20 लाख रुपये भी बरामद हुए है
ग्राम दवथला निवासी महेन्द्र सिंह पुत्र होरी सिंह ने पुलिस को तहरीर देकर बताया था कि छह लोगों ने देवी दिखाकर और जीवन मृत्यु का भय दिखाकर उससे 6.21 लाख रुपये ठग लिए थे। आठ लाख रुपये और मांग करते हुए जान से मारने की धमकी दी गई थी।
आरोप भूरा पुत्र जमालुद्दीन निवासी ग्राम अथाई अहीर थाना नूरपुर, अकुल उर्फ अंकुर पुत्र प्रमोद और अनुज पुत्र परवेन्द्र निवासी ग्राम रत्तनगढ़ थाना शिवालाकला, नितिन पुत्र तारा जोशी निवासी ग्राम चुचैला कला थाना मंडी धनौरा जनपद अमरोहा, विकास पुत्र नरेन्द्र जोशी निवासी मोहल्ला जोशियान थाना स्योहारा जनपद, देवेन्द्र पुत्र नामालूम निवासी गजरौला थाना गजरौला जनपद अमरोहा पर लगा था।
पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी थी। पुलिस ने दबिश देकर भूरा पुत्र जमालुद्दीन, अनुज पुत्र परवेन्द्र, नितिन पुत्र तारा जोशी को दबोच लिया। इनके पास से ठगी गई रकम में से तीन लाख बीस हजार रुपये बरामद किए गए है।
पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि हम सब साथ मिलकर लोगों को उनकी समस्याओं का समाधान करने के नाम पर पूजा अर्चना आदि क्रिया कराने के लिए रुपये लेते हैं। इसमें अंकुल उर्फ अंकुर उर्फ बादशाह बाबा और देवेन्द्र माता का रूप धारण करते है। हाथों पर इस प्रकार का पदार्थ लगाकर आग लगाई जाती है, जिससे हाथ जलते हुए प्रतीत होते है, परन्तु वास्तविकता में जलते नहीं है पुलिस ने बताया कि तीन आरोपियों का चालान कर दिया गया है। शेष को भी शीघ्र गिरफ्तारी कर लिया जाएगा।
बिजनौर एक्सप्रेस के साथ नहटौर से मौहम्मद फैज़ान की यह रिपोर्ट
©Bijnor express
नजीबाबाद। ब्लॉक नजीबाबाद के ग्राम हर्षवाड़ा में बन रही सड़क निर्माण को लेकर ग्रामीणों ने…
हिन्द युवा महाशक्ति सेना और भारतीय महिला महाशक्ति स्वराज टीमों की सामूहिक बैठक में महिलाओं…
बिजनौर में जिलाधिकारी जसजीत कौर ने "सड़क सुरक्षा माह" का शुभारंभ किया। यह माह 01…
मीटिंग में पहुंचे जिला महासचिव शाहनवाज सैफी का संगठन के पदाधिकारियों ने फूल मालाओं से…
स्मार्ट इंडिया हैकाथॉन- एसआईएच- 2025 की सॉफ्टवेयर श्रेणी में तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी की टीम- सोलर…
उत्तर प्रदेश ग्रामीण बैंक, क्षेत्रीय कार्यालय, बिजनौर ने आज दिनांक 13 दिसम्बर 2025 को जजी…