🔻छोटे छोटे बच्चों को देखने के लिए गया था दिल्ली दिल्ली पुलिस ने फोन कर परिजनों को दी शव पड़ा होने की सूचना
बिजनौर में नहटौर के ग्राम लालबाग के एक युवक का शव दिल्ली के रेलवे ट्रेक पर मृत अवस्था में पड़ा मिला। दिल्ली पुलिस द्वारा उसके परिजनों को सूचना देने पर परिजनों में कोहराम मच गया।इस मामले में उसके परिजनों ने हत्या की आशंका व्यक्त की है।पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
प्राप्त समाचार के अनुसार ग्राम लाल बाग निवासी जफर पुत्र स्व मेहंदी हसन की शादी इकरा पुत्री अब्दुल गफूर निवासी ग्राम धनौरी जनपद अमरोहा के साथ 6 वर्ष पूर्व हुई थी। बताया जाता है कि शादी के बाद से ही दोनो पति पत्नी जसपुर अपनी नानी के यहां चले गए थे।
जहां जफर आरा मशीन पर मेहनत मजदूरी करता था।जफर के दादा अली हसन व अमीर शाह ने बताया कि जसपुर रहने के दौरान दोनों पति पत्नी में किसी न किसी बात को लेकर आपसी विवाद रहने लगा था।
संबंधों में लगातार दूरियां बढ़ने लगी।जिसके बाद जफर की पत्नी दिल्ली अपनी रिश्तेदारी में ले गई थी। परंतु आपसी विवाद बना रहा।जिसके तहत दिल्ली छोड़कर वह लगभग डेढ़ महीने से दोनो नहटौर रहने लगे।उनके दो बच्चे भी थे।जिसमें एक लड़की एक लड़का है।
उन्होंने बताया कि कुछ दिन पूर्व पति पत्नी के आपसी विवाद में उसकी पत्नी ने 12 दिन पूर्व तलाक ले लिया था।इसी के चलते उसकी पत्नी अपनी रिश्तेदारी दिल्ली में दोनो बच्चों को लेकर चली गई थी।जिससे जफर बच्चों को लेकर काफी परेशान था।बच्चों की मोहब्बत के चलते चार दिन पूर्व वह दिल्ली बच्चों को देखने गया था।
उन्होंने बताया कि बीती देर सायं अचानक दिल्ली पुलिस से खबर आई कि उक्त युवक का शव आनंद विहार क्षेत्र दिल्ली में रेलवे ट्रैक पर मृत अवस्था में पड़ा मिला।युवक के मौत की खबर सुनकर परिजनों में कोहराम मच गया व गांव में शोक की लहर दौड़ गई।
उन्होंने युवक जफर की हत्या की आशंका व्यक्त करते हुए। पीएम की रिपोर्ट आने के बाद कार्रवाई किए जाने की बात कही।कोतवाल धर्मेंद्र सिंह सोलंकी ने बताया कि दिल्ली पुलिस द्वारा फोन पर मामले की सूचना मिली थी।यह मामला दिल्ली क्षेत्र का है।उक्त मामले में दिल्ली पुलिस कार्रवाई करेगी
नहटौर ग्रामीणों का कहना है कि बच्चों की मुहब्बत में युवक जफर परेशान था।जफर के दो बच्चे एक लड़का व एक लड़की थी।जिसमें लड़का लगभग 5 वर्ष व लड़की लगभग 4 वर्ष की थी। विवाद के दौरान वह अपनी पत्नी से दोनो बच्चों को मांग रहा था। लेकिन पत्नी ने बच्चे नहीं दिए थे और अपने साथ ले गई थी।
जिनको देखने के लिए वह परेशान था कहता रहता था कि मुझे मेरे बच्चे दिलवा दो।बच्चों की मौहब्ब्त के चलते वह दिल्ली अपने बच्चों को देखने 4 दिन पूर्व गया था। जहां उसका रेलवे ट्रैक पर शव मिला।उन्होंने बताया कि शव का पोस्टमार्टम हो गया है।शव को गांव लाया जा रहा है।
बिजनौर एक्सप्रेस के साथ नहटौर से मौहम्मद फैज़ान की यह रिपोर्ट
©Bijnor express
बिजनौर कलक्ट्रेट में सपाइयों ने भारत रत्न डॉक्टर भीमराव आंबेडकर को लेकर दिए केंद्रीय गृहमंत्री…
सेंट मैरी हॉस्पिटल, नजीबाबाद ने क्रिसमस के पावन पर्व को इस बार एक नए और…
खबर उत्तर प्रदेश के जनपद बिजनौर की तहसील के अंतर्गत आने वाले शेरकोट शहर से…
🔸बिजनौर पुलिस प्रशासन मुस्तैद, एडीएम, एसडीएम, एसपी पूर्वी ने किया दौरा बिजनौर जिले के शेरकोट…
बिजनौर के थाना हल्दौर क्षेत्र के एक गांव में पैसों के लेनदेन को लेकर विवाद…
बिजनौर में आजाद समाज पार्टी की एक सभा नजीबाबाद मंडी समिति के सामने आयोजित की…