बिजनौर में बेटा बना हैवान पत्नी व साले के साथ मिलकर मां को कुल्हाड़ी से मार डाला

बिजनौर में बीते ब्रहस्पतिवार को थाना नगीना देहात के गांव अजूपुरा रानीबंद में कमरे मे बुजुर्ग महिला की शव मिलने पर बेटी ने हत्या की आशंका जताई थी सूचना पर पहुंची पुलिस ने महिला के शव को लिया कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था महिला की गर्दन पर धारधार हत्यार के निशान मिले थे

पुलिस ने मामले में तफ़्तीश करते हुए आज बुजुर्ग महिला के मर्डर का खुलास करते हुए बताया कि जमीन के लालच में अंधे हुए कलयुगी बेटे ने अपनी पत्नी के साथ मिलकर वृद्ध मां का कुल्हाड़ी से गला काटकर कत्ल कर दिया।

पुलिस ने मां के हत्यारोपी बेटे व बहू को गिरफ्तार कर उनकी निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त कुल्हाड़ी बरामद कर ली है। इसमे साले ने जीजा का भरपूर साथ दिया

आपको बता दे कि बिजनौर के थाना नगीना देहात के ग्राम अजूपुरा रानी का है। 11 जनवरी 2024 को शाम करीब साढ़े सात बजे ग्राम अजूपुरा रानी के ग्राम प्रधान मौहम्मद अनवार ने थाना नगीना देहात पर सूचना दी गई कि उनके गांव में श्रीमती फिरोजा खातून ( 65 वर्ष) पत्नी स्व0 मोहिद अपने घर में चारपाई पर मृत अवस्था में पड़ी है। जिसका गला काटा गया है।

सूचना पर नगीना देहात पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची तथा शव को कब्जे में लेकर पंचनामा की कार्यवाही के बाद पोस्टमार्टम को भेज दिया। इसी दौरान मृतका की पुत्री अंजुम ने तहरीर दी कि उसकी भाभी उजमा ने उसकी मां की हत्या की है। तहरीर के आधार पर पुलिस ने उजमा पत्नी दानिश के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया।

पुलिस ने शनिवार को उजमा (मृतका की पुत्रवधु) पत्नी दानिश व प्रकाश में आये दानिश (मृतका का पुत्र) पुत्र मोहिद को गिरफ्तार कर लिया। अभियुक्ततो ने अपने जुर्म का इकबाल करते हुए घटना मे प्रयुक्त आलाकत्ल कुल्हाडी बरामद करा दी।

पूछताछ में हत्यारोपी बेटे दानिश व बहू उजमा ने बताया कि फिरोजा खातून के नाम करीब 13 बीघा जमीन थी। उक्त जमीन को फिरोजा अपनी लडकी अंजुम व बबली के नाम करना चाहती थी। इसी जमीन को बचाने के लालच मे हम दोनो ने मिलकर फिरोजा खातून को रास्ते से हटाने की योजना बनाई।

योजना के मुताबिक 11जनवरी को सुबह करीब 9.30 बजे हम दोनो ने कमरे में सो रही फिरोजा खातून को चारपाई पर दबोच लिया और वहीं कमरे मे रखी कुल्हाडी से फिरोजा का गला काट दिया। इसके बाद कुल्हाडी को कबाड मे छिपा दिया। घर के दोनो दरवाजे अन्दर से बंद करके छत के रास्ते से बाहर आ गये।

इसके बाद हम दोनो अल्ट्रासाउण्ड कराने के बहाने बिजनौर चले गये और शाम को अँधेरा होने पर घर वापस आये तथा घर आकर किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा फिरोजा की हत्या किये जाने का शोर कर दिया। जिससे कोई हम पर शक न करे।

दोनों ने बताया कि हमारे साथ घटना में नदीम (उजमा का भाई) पुत्र युनुस निवासी पैमार गजरौला थाना नजीबाबाद जनपद बिजनौर भी शामिल रहा है। एएसपी देहात राम अर्ज ने बताया कि नदीम की शीघ्र गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे है

बिजनौर में मालिक के पैसे हड़पने के चक्कर मे रची लूट की झूठी साजिश पुलिस ने भंडाफोड़ कर किया गिरफ़्तार।

बिजनौर एक्सप्रेस के साथ इसरार अहमद

©Bijnor express

admin

Recent Posts

जलालाबाद के अफ्फान राईन ने 15 साल की उम्र में कुरआन मजीद हिफ़्ज किया।

जनपद बिजनौर की तहसील नजीबाबाद की नगर पंचायत जलालाबाद के यामीन राइन के 15 वर्षीय…

2 weeks ago

बिजनौर से फिर से तीन लड़कियां हुई गायब।

बिजनौर से तीन लड़कियां हुई गायब। तीनों सहेलियों के गायब होने से मची अफरातफरी। तलाशने…

2 weeks ago

टीएमयू के कुलाधिपति को फिर अयोध्या आने के लिए मिला आमंत्रण

श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र- ट्रस्ट की ओर से तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी, मुरादाबाद के कुलाधिपति श्री…

2 weeks ago

ख़बरदार पाकिस्तान, पहलगाम में हुए आतंकी हमले के विरोध में सड़कों पर उतरे बिजनौर के मुसलमान

🔸नजीबाबाद मे आज़ाद समाज पार्टी ने निकाला केंडल मार्च पहलगाम में आतंकवादियों द्वारा किए गए…

7 months ago