नगर अध्यक्ष मैराज अहमद ने फाउंडेशन की डिस्ट्रिक्ट एडमिनिस्ट्रेटर रंजना सैनी को कृत कार्यों से कराया अवगत
नजीबाबाद न्यूज़:- बिजनौर क्षेत्र के कस्बा साहनपुर में एंटी करप्शन ब्यूरो एंड वेलफेयर फाउंडेशन ने कुछ माह पूर्व क्षेत्र के जल भराव, सड़क निर्माण, कीटनाशक दवाईयों के छिड़काव आदि समस्याओं को उठाया था, जिनका निवारण नगर पंचायत साहनपुर के नगर अध्यक्ष मैराज अहमद व अधिशासी अधिकारी हरिनारायण सिंह द्वारा करा दिया गया है।
नगर अध्यक्ष मैराज अहमद ने बताया कि एंटी करप्शन ब्यूरो एंड वेलफेयर फाउंडेशन की तरफ से रंजना सैनी द्वारा कुछ माह पूर्व नगर पंचायत साहनपुर को क्षेत्र की कुछ प्रमुख समस्याओं से अवगत कराया था, जिनमें से हमने कुछ समस्याओं का समाधान लॉक डाउन से पहले ही करा दिया गया था। परन्तु कोरोना वैश्विक महामारी के चलते लॉक डाउन लगने से कुछ समस्याओं का समाधान रह गया था जिसका निवारण लॉक डाउन के बाद पुनः शुरू कराकर जल्द समाधान कराया जा रहा है। साहनपुर में कीटनाशक दवाईयों का छिड़काव लगातार किया जा रहा है, जल संरक्षण के लिए वाटर हार्वेस्टिंग बनकर तैयार हो गया है, ईदगाह के बराबर वाली सड़क निर्माण कार्य प्रगति पर है।
वहीं फाउंडेशन के फाउंडर व नेशनल चेयरमैन इंजीनियर विकास कुमार आर्य ने नगर पंचायत साहनपुर के चेयरमैन मैराज अहमद, अतिरिक्त अधिशासी अधिकारी हरि नारायण सिंह व ठेकेदार शाहिद प्रधान द्वारा मानक के अनुरूप व संतोषजनक समाधान कराने पर सभी का आभार व्यक्त किया। उन्होंने यह भी कहा कि हमारी फाउंडेशन आगे भी क्षेत्रवासियों की समस्याओं व जनहित के मुद्दों को सम्बंधित विभाग तक पहुंचाकर उनका निराकरण कराने के लिए हमेशा प्रयासरत रहेगी। फाउंडेशन की तरफ से अंकित त्यागी,अनिल, सादमान, दानिश, रंजना सैनी, सचिन, नदीम, आदि ने क्षेत्र की समस्याओं को प्रशासन तक पहुंचाने में अपना सहयोग दिया था।
नजीबाबाद। ब्लॉक नजीबाबाद के ग्राम हर्षवाड़ा में बन रही सड़क निर्माण को लेकर ग्रामीणों ने…
हिन्द युवा महाशक्ति सेना और भारतीय महिला महाशक्ति स्वराज टीमों की सामूहिक बैठक में महिलाओं…
बिजनौर में जिलाधिकारी जसजीत कौर ने "सड़क सुरक्षा माह" का शुभारंभ किया। यह माह 01…
मीटिंग में पहुंचे जिला महासचिव शाहनवाज सैफी का संगठन के पदाधिकारियों ने फूल मालाओं से…
स्मार्ट इंडिया हैकाथॉन- एसआईएच- 2025 की सॉफ्टवेयर श्रेणी में तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी की टीम- सोलर…
उत्तर प्रदेश ग्रामीण बैंक, क्षेत्रीय कार्यालय, बिजनौर ने आज दिनांक 13 दिसम्बर 2025 को जजी…