🔸नजीबाबाद क्षेत्र में भी हर्षोल्लास के साथ मनाया गया ईद-उल-अज़हा का त्यौहार,
Eid-ul-Azha: नजीबाबाद तहसील के सभी छेत्रो में हर्षोल्लास के साथ मनाई गया ईद-उल-अज़हा का त्यौहार आप को बता दें कि आज ईद उल अजहा पर लोगों ने कोरोना गाइडलाइंस का पालन करते हुए त्यौहार को मनाया सभी ने आपसी भाईचारा प्रेम का संदेश दिया
ईद के त्यौहार को खुशियों के साथ मनाया गया नजीबाबाद में सफाई व्यवस्था भी सुचारू रूप से कराई गई नगरपालिका की ओर से वही पानी की कोई समस्या उत्पन्न नहीं हुई
नगर नजीबाबाद में पालिका की ओर से पानी की व्यवस्था कराने व नगर में सफाई संबंधित कर्मचारियों को कड़े निर्देश पहले ही नगर पालिका अध्यक्ष द्वारा दे दिए गए थे जिसकी आज सुचारु रूप से व्यवस्था दिखाई दी वही मस्जिदों में इस महामारी से सभी लोगों की सुरक्षा व देश के अमनो अमान आपसी भाईचारे सलामती के लिए दुआएं मांगी गई
Nurpur: बिजनौर के शहर नूरपुर में भी ईद उल-अजहा का पर्व सादगी एवं शांतिपूर्वक मनाया गया। जहां कोरोना संक्रमण के मद्देनजर मस्जिदों में नमाज नहीं पढ़ने के सरकार के गाइडलाइन का पूर्णतया पालन करते हुए समाज को लोगों ने घरों में ही नमाज पढ़ी।
और अमन चैन की दुआ की। इस दौरान देश की तरक्की एवं हिन्दुस्तान को कोरोनामुक्त बनाने की भी दुआ मांगी गई। सुरक्षा के मद्देनजर एवं गाइडलाइन का पालन कराने को लेकर पुलिस प्रशासन भी हर नुक्कड़ चोराहो पर मुस्तैद रहा।
बुधवार की जैसे ही सुबह की पहली किरण निकली शहर में ईद-उल-अजहा की सोशल मीडिया पर बधाई का दौर शुरू हो गया। जहां लोग एक दूसरे को ईद पर सुख-समृद्धि की कामना करते हुए दिखाई दिए।
शहर की मुस्लिम बस्तियों में सरकार की गाइडलाइन का पालन करते हुए समाज के लोग घरों में नमाज पढ़ी और अमन चैन व देश को कोरोनामुक्त बनाने की दुआ की। घरों में बच्चों ने भी नमाज अदा की।
मस्जिदो मे तय संख्या के अनुरूप ही सुबह सात बजे नमाज अदा की गई।गाइडलाइन एवं कोरोना नियमों का पालन कराने सहित सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेते हुए थाना प्रभारी रवीन्द्र कुमार वर्मा, एसआई शिव कुमार,नगर इंचार्ज जयदेव सहित पुलिस टीमें गश्त करती दिखाई दी।
पुलिस अधिकारियों ने नमाजस्थलों एवं धार्मिक स्थलों में जाकर लोगों को नियमों का पालन करने का संदेश देते हुए सामाजिक दूरी का पालन करने की भी हिदायत दी। ईद शांतिपूर्वक एवं सादगी के साथ मनाई गई।
Syohara: कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए स्योहारा ईदगाह में शहर इमाम मौलाना कामिल अंसारी, सुहैल जफर, डा.तारिक रज़ा, डा.नफीस अहमद, एडवोकेट अहसन चौधरी कमेटी के पांच सदस्य द्वारा ईद की नमाज अदा की गई
ईद की नमाज के बाद शहर इमाम ने मुल्क में अमन अमन कायम व कोविड से निजात की दुआ की। शहर इमाम ने लोगों से कुर्बानी अपने घरों के अंदर पर्दे में करने की अपील करते हुए कहा कि कुर्बानी करते समय हमें सभी लोगों की भावनाओं का ध्यान रखना है और कोई भी ऐसा कार्य ना करें जिससे किसी की भावना को ठेस पहुंचे इस
मौके पर ईदगाह के बाहर पुलिस प्रशासन मौजूद रहा जबकि लोगों ने कोविड गाइडलाइन का पालन करते हुए ईद की नमाज मस्जिदों व घरों में अदा की
©Bijnor Express
नजीबाबाद। ब्लॉक नजीबाबाद के ग्राम हर्षवाड़ा में बन रही सड़क निर्माण को लेकर ग्रामीणों ने…
हिन्द युवा महाशक्ति सेना और भारतीय महिला महाशक्ति स्वराज टीमों की सामूहिक बैठक में महिलाओं…
बिजनौर में जिलाधिकारी जसजीत कौर ने "सड़क सुरक्षा माह" का शुभारंभ किया। यह माह 01…
मीटिंग में पहुंचे जिला महासचिव शाहनवाज सैफी का संगठन के पदाधिकारियों ने फूल मालाओं से…
स्मार्ट इंडिया हैकाथॉन- एसआईएच- 2025 की सॉफ्टवेयर श्रेणी में तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी की टीम- सोलर…
उत्तर प्रदेश ग्रामीण बैंक, क्षेत्रीय कार्यालय, बिजनौर ने आज दिनांक 13 दिसम्बर 2025 को जजी…