Reported by: आक़िफ़ अंसारी | Edited by : Bijnor Express | बिजनौर | उत्तर प्रदेश।
पैगंबर पर टिप्पणी करने के आरोप में AMU के छात्र के खिलाफ FIR दर्ज की गई है एएमयू के अल्लामा इक़बाल में बिजनौर के छात्र पर जुनैद द्वारा आरोप लगाया था इसके बाद एएमयू ने छात्र को निलम्बित कर दिया था। इस विवाद में छात्रों द्वारा उसकी पिटाई भी की गई तो आज़मान बमुश्किल भाग कर अपनी जान बचाई।
जुनैद पुत्र मुहम्मद असलम निवासी कासगंज ने एफआईआर में लिखवाया कि धार्मिक आस्था को ठेस पहुँचाने व नबी करीम मोहम्मद साहब की शान में आजमान द्वारा अभद्र टिप्पणी के संबंध में प्रार्थना प्रोक्टर कार्यालय (ए०एम०यू०) को पत्र दिय्या गया जिसमें निवेदन कि प्रार्थी ए०एम०यू० 12 TH कक्षा का छात्र है।
घटना दिनांक 11.12.23 को समय लगभग 12.00 बजे की है। जब प्रार्थी अपने छात्रावास अल्लामा इकबाल में अपने साथी युसुफ, सादिक, तंजील आदि के साथ मोजुद था तभी वहां पर आजमान छात्र 12TH कक्षा का छात्र अल्लामा इकबाल ए०एम०यू० आया। प्रार्थी और प्रार्थी के साथी उपरोक्त के सामने इस्लाम मजहब के बारे में गलत गलत शब्द कहने लगा। तथा नबी करीब मोहम्मद साहब की शान में बहुत गलत शब्द कहने लगा। तभी प्रार्थी और प्रार्थी के साथ उपरोक्त ने आजमान को रोका तो हमे गन्दी गन्दी गालिया देने लगा और धमकी देने लगा, तुम लोगो से जो हो कर लेना, मैं ऐसा ही बोलूंगा।
आजमान के कत्य से प्रार्थी और प्रार्थी के साथियों की धार्मिक भावनांए आहत हुई हैं। अतः श्रीमान जी से सादर प्रार्थना है, कि आजमान के विरूद्ध कानूनी कार्यवाही करने की कृपा करें। धन्यवाद दिनांक 11.12.23 समस्त छात्र अल्लामा इकबाल प्रार्थी ह० अपठनीय Class XII B5 नोट मै है0का0 986 मानवेन्द्र शर्मा प्रमाणित करता हूं कि तहरीर की नकल मेरे द्वारा कम्पयूटर पर शब्द ब शब्द टंकित कर एफ० आई० आर० किताकी गयी है। इस आधार पर भा दं सं 1860 295-A, भा दं से 1860 504भा दं से 1860 506 धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।
छात्र के परिजन उसे लेकर घर बिजनौर पहुंच गए है. इस पूरे मामले को लेकर प्रॉक्टर ने जांच बैठाई है प्रॉक्टर प्रो.वसीम अली के अनुसार पैगंबर साहब पर टिप्पणी के विरोध में छात्रों ने हंगामा किया था. बाकी आरोपों की जांच कराई जा रही है इस मामले में छात्रों ने यह भी आरोप लगाया कि साथियों के बीच बैठकर हॉस्टल में ही फलस्तीन को लेकर इनमें बहस छिड़ी थी.
इस दौरान दूसरा गुट फिलिस्तीन का समर्थन कर रहा था, जबकि अजमान ने उनका विरोध किया था. इसी विवाद व कहासुनी में बात पैगंबर तक पहुंच गई थी. तभी से उसे निशाना बनाने की तैयारी में थे. अब दो तीन दिन से फिर इसी विवाद को आधार बनाकर पीटा गया
ज़िले की अन्य इलेक्ट्रॉनिक मीडिया की खबरों को देखने के लिए आप हमारे यू ट्यूब व फेसबुक पेज के लिंक Bijnor Express पर क्लिक कर जुड़ सकते हैं।
https://youtube.com/@bijnorexpresshttps://youtube.com/@bijnorexpress
https://www.facebook.com/BijnoreExpressNews?mibextid=ZbWKwLhttps://www.facebook.com/BijnoreExpressNews?mibextid=ZbWKwL
बिजनौर कलक्ट्रेट में सपाइयों ने भारत रत्न डॉक्टर भीमराव आंबेडकर को लेकर दिए केंद्रीय गृहमंत्री…
सेंट मैरी हॉस्पिटल, नजीबाबाद ने क्रिसमस के पावन पर्व को इस बार एक नए और…
खबर उत्तर प्रदेश के जनपद बिजनौर की तहसील के अंतर्गत आने वाले शेरकोट शहर से…
🔸बिजनौर पुलिस प्रशासन मुस्तैद, एडीएम, एसडीएम, एसपी पूर्वी ने किया दौरा बिजनौर जिले के शेरकोट…
बिजनौर के थाना हल्दौर क्षेत्र के एक गांव में पैसों के लेनदेन को लेकर विवाद…
बिजनौर में आजाद समाज पार्टी की एक सभा नजीबाबाद मंडी समिति के सामने आयोजित की…