Bijnor Express

Breaking News

ज़िला एथलेटिक्स प्रतियोगिता में विजेता बच्चो को मुख्य अतिथि विधायक हाजी तसलीम अहमद ने मैडल व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। बच्चो की मांग पर गाँव सौफ़तपुर में स्पोर्ट्स एकेडमी में छह मुखी लाईट लगवाई ।

बिजनौर मे अखिल भारतीय पत्रकार प्रेस क्लब रजिस्टर्ड के जिला अध्यक्ष बने अनिल शर्मा।

कलेक्ट्रेट में जिला सलाहकार एवं जिला स्तरीय समीक्षा के साथ प्रथम त्रैमासिक बैठक आयोजित की गयी। मुख्य विकास अधिकारी सहित समस्त बैंकर्स एवं पशुपालन, मत्स्य, एनआरएलएम अन्य संबंधित अधिकारी शामिल रहे।

टीएमयू के वीसी समेत 19 शिक्षकों और सेंट्रल एडमिन टीम के 06 सदस्यों को नेशन बिल्डर अवार्ड

बिजनौर में जेई की पत्नी से दिनदहाड़े चेन स्नेचिंग करने वाला गिरफ्तार। एक अभी भी फरार

किरतपुर में गन्ना क्रेशर का हुआ शुभारंभ बिजनौर के गुड़ की महक देश के कोने कोने तक पहुँचेगी : साईम राजा

किरतपुर ग्राम मुंढाला के पास नवनिर्मित मेहर केन क्रेशर का उद्धघाटन पूर्व राज्य मंत्री राजा ग़ज़नफर अली खान की पत्नि श्रीमती मीना खान व वरिष्ठ समाज सेवी साईम राजा की माता श्रीमती मेहर निगार ने संयुक्त रूप से फीट काट कर किया। इससे पूर्व क़ुरआन ख्वानी कर मुफ़्ती कलीम अहमद ने बरकत के लिए दुआ कराई।

इस अवसर पर नगर व क्षेत्र से पधारे क्रेशर स्वामी व गुड़ व्यापारियों ने क्रेशर स्वामी साईम राजा को बधाई दी । उन्होंने बताया कि किरतपुर का गुड़ इतना मशहूर था कि देश के नगरों व महानगरों में किरतपुर के गुड़ के नाम से बिकता था। गुड़ उद्योग यहां का सबसे पुराना उद्योग है एक जमाना था कि किरतपुर व क्षेत्र में लगभग तीन दर्जन क्रेशर लगे हुए थे जो धीरे धीरे बन्द होते गए परन्तु ऐसा लग रहा है कि वही दौर अब वापिस आने वाला है। साईम राजा के इस क्रेशर में बनने वाले गुड़ को महक देश के कोने कोने तक फैलेगी।

इस मौके विधायक मनोज पारस की पत्नि श्रीमती नीलम पारस, श्रीमती मरियम साईम राजा, सुंदर गोयल,प्रदीप चौहान मुन्ना ठाकुर बिजनौर,सलीम अहमद मुंढाला,अब्दुल जब्बार मकरानी, शमसुद्दीन मकरानी,हाजी दानिश अली,डाक्टर एम फैज़ान खान, सुभाष शर्मा, शब्बन जुनैदी, पूर्व मंत्री धनीराम सिंह,शहाब अतहर खान उर्फ कल्लू खान, छोटे चौधरी,प्रोषत्तम कुमार, रफ़ीक़ क़ुरैशी, अली नवाज़ खान, तौफ़ीक़ मलिक, हाजी वहाजुद्दीन, नसीम अर्शी, जावेद अली खान, राशिद अहमद होटल वाले, महफूज़ खान, ज़ियाउद्दीन उर्फ बबलू,ज़ीशान मिर्ज़ा,शब्बू चौधरी, हसन अली चौधरी एडवोकेट, मौलाना शमीम, मुफ़्ती मुशर्रफ, मौलाना यूसुफ, इक़रार नेता, आदि उपस्थित रहे।

रिपोर्ट : बिजनौर एक्सप्रेस खबर सबसे पहले

बिजनौर एक्सप्रेस के माध्यम से लाखो लोगो तक अपने व्यापार(Business), व्यक्तिगत छवि,चुनाव व व्यवसायिक उत्पाद(Products) प्रचार प्रसार हेतु संपर्क करें- 9193422330 | 9058837714

लेटेस्ट खबर

और पढ़ें

Posts Grid

error: Content is protected !!