Bijnor Express

बिजनोर के बढ़ापुर में माँ की ममता हुई शर्मशार, नवजात शिशु को मरने के लिए कचरे के डिब्बे में फेंका

🔹कयास लगाए जा रहे हैं कि कोख के पाप को छुपाने के लिए किसी कुंवारी मां ने नवजात बच्चे को जन्म देकर मरने के लिए छोड़ दिया,

Bijnor: बिजनौर के बढ़ापुर से दिल को झकझोर देने वाली खबर सामने आईं हैं जहाँ एक माँ ने अपने नवजात बालक को जन्म देकर प्लास्टिक के बोरे में बंद कर खाली पड़े प्लाट मे फेंक दिया,

नवजात बच्चे की रोने की आवाज सुनकर पडोस की एक महिला उसे उठाकर अपने घर ले आई और पुलिस को सूचना दी जिसके बाद में पुलिस ने उपचार के लिए नवजात शिशु को अस्पताल में भर्ती करा दिया हैं जहाँ बच्चे का इलाज चल रहा है,

स्थानीय मुहल्ला ठाकुरान मे गुरुवार को शबनम किन्नर के आवास के समीप खाली पडे प्लाट मे एक नवजात बालक प्लास्टिक के बोरे में बंद पड़ा मिला।

दरअसल मुहल्ले के ही एक पांच वर्ष का बालक अल्फेज़ पुत्र शकील सुबह 9 बजे उक्त प्लॉट पर खेलने गया तो उसे प्लास्टिक के बोरे में से बच्चे के रोने की आवाज सुनाई दी। अल्फेज़ ने जब यह बात अपने घर जाकर बताई तो उसकी मां ने अल्फेज़ को यह कहकर खेलने के लिए भेज दिया की किसी ने बोरे में बिल्ली का बच्चे को बंद कर फेंका होगा।

अल्फेज़ पुनः उस प्लास्टिक के बोरा के पास पहुंचा और वही से शोर मचा दिया कि मम्मा इसमें से तो बच्चे के रोने की आवाज आ रही है। अल्पेश की आवाज सुनकर आसपास की महिलाएं भी प्लॉट पर पहुंच गई। शन्नो नामक महिला ने जब बोरा खोलकर देखा तो उसमें एक नवजात बालक मिला। शन्नो तुरंत ही उसे अपने घर ले गई और उसके शरीर को साफ कर कपड़े पहनाए।

बालक के बोरे में बंद पड़े होने की सूचना थोड़ी ही देर में पूरे नगर में फैल गई और देखते ही देखते दर्जनों निसंतान महिलाएं बालक को गोद लेने के लिए आपस में बहस करने लगी सूचना मिलने पर पुलिस ने बालक को उपचार हेतु सीएचसी नगीना भेज दिया है,

बिजनौर के बढ़ापुर में माँ की ममता हुई शर्मशार किसी अज्ञात महिला ने नवजात को जन्म देकर प्लास्टिक के बोरे में बंद कर मरने के लिए फेंका..आप यह पूरी रिपोर्ट हमारे यू टयूब चैनल Bijnor Express पर भी देख सकते हैं,

बढ़ापुर से हमारे सवांददाता अलीम सलमानी की यह रिपोर्ट

©Bijnor Express

बिजनौर एक्सप्रेस के माध्यम से लाखो लोगो तक अपने व्यापार(Business), व्यक्तिगत छवि,चुनाव व व्यवसायिक उत्पाद(Products) प्रचार प्रसार हेतु संपर्क करें- 9193422330 | 9058837714

और पढ़ें

error: Content is protected !!