Bijnor Express

instagram follow

मां बनीं हरियाणवी डांसर सपना चौधरी, बेटे को दिया जन्म, जाने लोगों ने बधाई की जगह क्यों की अभद्रता

▪️सपना चार साल से हरियाणवी गायक वीर साहू को डेट कर रही हैं. अफवाहें हैं कि दोनों ने अभी तक शादी नहीं की है,

▪️वीर हरियाणा के एक मशहूर फनकार हैं जो कई हरियाणवी और पंजाबी गीतों में दिखाई दे चुके हैं.

हरियाणा: की मशहूर डांसर वह उत्तर भारत में अपने डांस का लोहा मनवाने वालीं सपना चौधरी के फैंस के लिए एक अच्छी खबर हैं दरअसल सपना चौधरी मां बन गई हैं उनके पति वीर साहू ने मंगल के रौज़ फेसबुक लाइव के ज़रिए खुद इस बात की जानकारी दी.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस साल के आगाज़ में अफवाहें थीं कि अदाकारा ने अपने लंबे वक्त से ब्वॉयफ्रेंड वीर साहू के साथ सगाई कर ली है. बता दें कि सपना चौधरी सिर्फ़ हरियाणा ही नहीं बल्कि पूरे उत्तर भारत में काफ़ी चर्चित डांसर हैं,

फेसबुक लाइव पर वीर ने कहा कि जो मेरे भाई हैं छोटे या बड़े…वे सुण ल्यो…थारे लिए बहुत खुशी की बात है…मेरे भाइयो थारा भाई बाप बणग्या है. हालांकि लाइव होने के दौरान वीर काफी नाराज़ नजर आए. सपना चौधरी के मां बनने के पोस्‍ट पर लोगों द्वारा दिए जाने वाली रिएक्शन को लेकर उन्‍होंने अपनी भड़ास निकाली. उन्होंने कहा कि मैं पिता बन गया हूं मगर दुख इस बात का हो रहा है कि लोग इस बात पर बेहद अश्‍लील और भद्दे कमेंट कर रहे हैं.

लोगों के भद्दे कमेंट्स पर वीर साहू ने जवाब देते हुए कहा कि ‘हमने अपनी मर्जी से शादी की है, इससे लोगों को क्‍या ऐतराज है? मुझे इस बात का किसी को सबूत थोड़े देना है कि मेरी ज़ाती जिंदगी में क्‍या चल रहा है. मुझे किसी की परवाह नहीं है. मैं जमींदार का खून हूं और खुद्दारी से जीना ही पसंद करता हूं.

इतना ही नहीं वीर साहू यहां तक कह दिया कि वो बदमाश बनने को तैयार हैं. उन्होंने कहा, ‘मैं आम आदमी हूं और मुझे किसी तरह का प्रचार नहीं चाहिए. ‘सपना को लड़का हो गया’ इस तरह के कॉमेंट करके लोग मजाक उड़ा रहे हैं. अगर किसी की हिम्‍मत हो तो मुझे कोई कुछ कहकर बताओ. मैं अब तक कलाकार ही था मगर अब बदमाश भी बनने को तैयार हूं.

बिजनौर एक्सप्रेस के माध्यम से लाखो लोगो तक अपने व्यापार(Business), व्यक्तिगत छवि,चुनाव व व्यवसायिक उत्पाद(Products) प्रचार प्रसार हेतु संपर्क करें- 9193422330 | 9058837714

error: Content is protected !!