Reported by: आक़िफ़ अंसारी | Edited by : Bijnor Express | बिजनौर | उत्तर प्रदेश।
बिजनौर में प्रधान सम्मान सम्मेलन में 400 से ज्यादा प्रधान एकजुट हुए भाजपा नेता ऐश्वर्य मौसम चौधरी ने सभी प्रधानों कोविकसित भारत बनाने की शपथ दिलाई। प्रधान सम्मान सम्मेलन” वर्ष 2023 में ग्राम प्रधानों, जिला पंचायत सदस्यों, ब्लॉक प्रमुखों की गरिमामयी उपस्थिती ने “विकसित भारत संकल्प” को मजबूत स्तंम्भ प्रदान की।
भाजपा नेता द्वारा आयोजित कार्यक्रम में प्रधान ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और मौसम चौधरी द्वारा किए गए कार्यों की जमकर प्रशंसा की उन्होंने कहा कि आज तक इतना मान सम्मान कभी भी प्रधानों को नहीं मिला है इसके लिए उन्होंने मौसम चौधरी का आभार जताया प्रधान सम्मान समारोह की सफलता में भाजपा के वरिष्ठ नेता मौसम ऐश्वर्य चौधरी के सौजन्य से कराया गया।
स्थानीय जेवीएस मंडप के सभागार में आयोजित ग्राम प्रधान सम्मान समारोह की अध्यक्षता बिजनौर जिला अध्यक्ष सोमदेव सिंह एवं संचालन प्रधान संगठन के मुरादाबाद मंडल मीडिया प्रभारी डॉ सत्येंद्र शर्मा अंगिरस ने किया।
सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में पधारे राष्ट्रीय पंचायती राज ग्राम प्रधान संगठन के प्रदेश अध्यक्ष पंडित ललित शर्मा ने कहा कि ग्राम प्रधान ग्राम पंचायत का प्रतिनिधित्व करते हैं। ग्रामों से ही समाज के विकास का रास्ता निकलता है। हम सबको अपनी-अपनी पंचायतों में अधिक से अधिक जनहित में कार्य करने चाहिए।
श्री शर्मा ने यह भी कहा कि जनपद बिजनौर के भाजपा वरिष्ठ नेता मौसम ऐश्वर्य चौधरी क का ग्राम प्रधानों की समस्याओं को हमेशा गंभीरता से लिया जाता है और वह संगठन के प्रति काफी निष्ठावान है। उन्होंने उपस्थित जन समूह से आवाहन करते हुए कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव में स्थानीय प्रत्याशी को ही चुनने का काम करें। क्योंकि स्थानीय प्रतिनिधि समय पर उपलब्ध रहता है
इस अवसर पर बिजनौर लोकसभा क्षेत्र की विधानसभा मीरापुर, हस्तिनापुर, पुरकाजी, चांदपुर एवं बिजनौर से ग्राम प्रधानों एवं जानसठ ब्लॉक के प्रमुख नरेंद्र सिंह हस्तिनापुर ब्लॉक के प्रमुख नितिन पोसवाल मोहम्मदपुर देवमल ब्लॉक के प्रमुख उदयपाल, जलीलपुर ब्लॉक के प्रमुख कपिल, हल्दौर ब्लाक के प्रमुख श्री विजेंद्र सिंह, किरतपुर ब्लॉक के प्रमुख श्री अंकित कुमार एवं जिला पंचायत सदस्य चंद्रशेखर एडवोकेट, संजीव, मीनू वाल्मीकि, केपी सिंह,चरणजीत कौर, उत्तम कुमार एवं भीष्म मुजफ्फरनगर आदि उपस्थित रहे।
ज़िले की अन्य इलेक्ट्रॉनिक मीडिया की खबरों को देखने के लिए आप हमारे यू ट्यूब व फेसबुक पेज के लिंक Bijnor Express पर क्लिक कर जुड़ सकते हैं।
https://youtube.com/@bijnorexpresshttps://youtube.com/@bijnorexpress
https://www.facebook.com/BijnoreExpressNews?mibextid=ZbWKwLhttps://www.facebook.com/BijnoreExpressNews?mibextid=ZbWKwL
बिजनौर कलक्ट्रेट में सपाइयों ने भारत रत्न डॉक्टर भीमराव आंबेडकर को लेकर दिए केंद्रीय गृहमंत्री…
सेंट मैरी हॉस्पिटल, नजीबाबाद ने क्रिसमस के पावन पर्व को इस बार एक नए और…
खबर उत्तर प्रदेश के जनपद बिजनौर की तहसील के अंतर्गत आने वाले शेरकोट शहर से…
🔸बिजनौर पुलिस प्रशासन मुस्तैद, एडीएम, एसडीएम, एसपी पूर्वी ने किया दौरा बिजनौर जिले के शेरकोट…
बिजनौर के थाना हल्दौर क्षेत्र के एक गांव में पैसों के लेनदेन को लेकर विवाद…
बिजनौर में आजाद समाज पार्टी की एक सभा नजीबाबाद मंडी समिति के सामने आयोजित की…