Bijnor: नगर नूरपुर के थाना परिसर मे पुलिस उपमहानिरीक्षक शलभ माथुर मुरादाबाद द्वारा जनपद बिजनौर के एक दिवसीय भ्रमण कार्यक्रम के दौरान जनपद बिजनौर के वरिष्ठ अधिकारियो ने मंगलवार को थाना नूरपुर का आकस्मिक निरीक्षण किया
निरीक्षण के दौरान थाना थाना परिसर की साफ़- सफ़ाई, थाना कार्यालय, मैस , महिला हेल्प डेस्क, साइबर हेल्प डेस्क आदि को चेक कर थाना प्रभारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गये। थाना नूरपुर पर तैनात पुलिस फोर्स को आगामी त्योहारों के लिए ब्रीफिंग किया गया।
तदोपरान्त थाना नूरपुर के संभ्रात व्यक्तियों के साथ आगामी त्यौहारो के सम्बन्धित एक गोष्ठी का आयोजन भी किया गया।जिसमे आगामी त्योहारो को लेकर दिशा निर्देश दिए गए। इसके पश्चात पुलिस उपमहानिरीक्षक मुरादाबाद परिक्षेत्र मुरादाबाद द्वारा भारी पुलिस फ़ोर्स के साथ कस्बा नूरपुर में पैदल मार्च किया।
इस दौरान उपमहानिरीक्षक शलभ माथुर कहा कि रमजान के महीने में समुचित पुलिस प्रबंध कर प्रत्येक दशा में शांति व्यवस्था सुनिश्चित की जाये। उन्होंने कहा कि धर्म गुरुओं से मिलकर कर धार्मिक सौहार्द्र में सहयोग प्राप्त करें। यह भी निर्देश दिये गये है कि किसी नयी परम्परा की शुरुआत न की जाये तथा त्योहार रजिस्टर की समस्त प्रविष्टियों को पूर्ण रखा जाये।
उन्होने कहा कि सभी थानाध्यक्ष एवं वरिष्ठ अधिकारी एक घंटे फुट पेट्रोलिंग प्रतिदिन अवश्य करें। कार्यक्रम के दौरान पुलिस अधीक्षक डॉ0 धर्मवीर सिंह, राम अर्ज अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण, जनपद बिजनौर,शुभ सुचित कुमार क्षेत्राधिकारी चांदपुर व आदि शहर के गणमान्य लोग मौजूद रहे
नूरपुर से हमारे संवाददाता गुलफ़ाम राजा की रिपोर्ट।
© Bijnor Express
बिजनौर कलक्ट्रेट में सपाइयों ने भारत रत्न डॉक्टर भीमराव आंबेडकर को लेकर दिए केंद्रीय गृहमंत्री…
सेंट मैरी हॉस्पिटल, नजीबाबाद ने क्रिसमस के पावन पर्व को इस बार एक नए और…
खबर उत्तर प्रदेश के जनपद बिजनौर की तहसील के अंतर्गत आने वाले शेरकोट शहर से…
🔸बिजनौर पुलिस प्रशासन मुस्तैद, एडीएम, एसडीएम, एसपी पूर्वी ने किया दौरा बिजनौर जिले के शेरकोट…
बिजनौर के थाना हल्दौर क्षेत्र के एक गांव में पैसों के लेनदेन को लेकर विवाद…
बिजनौर में आजाद समाज पार्टी की एक सभा नजीबाबाद मंडी समिति के सामने आयोजित की…