न्यूज डेस्क, बिजनौर एक्सप्रेस, Reported by: आक़िफ़ अंसारी | Updated 01 Nov 2022
वरिष्ठ नागरिक परिषद, पश्चिमी उत्तर प्रदेश बिजनौर की मासिक बैठक दिनांक 30-10-2022 को पं. शिवराम शर्मा की अध्यक्षता में उनके निवास, शिवाशीष, नई बस्ती, बी 14, बिजनौर पर श्री नरेश कुमार अग्रवाल सेवानिवृत्त प्रोफेसर वर्धमान कॉलेज बिजनौर के संचालन व श्री लेखा सिंह सेवानिवृत जज के संरक्षण मे आयोजित हुई।
बैठक का शुभारंभ गायत्री मंत्र एवं ॐ प्रार्थना के संयुक्त पाठ के साथ हुआ। सर्वप्रथम अध्यक्ष जी ने सभी उपस्थित सदस्यो को बीते पावन पर्वो धनतेरस, छोटी दीपावली, दीपावली, गोर्वधन पूजा, भैया दूज एवं छट पूजा व आने वाले पावन पर्व गंगा स्नान की शुभकामनाएं देते हुए स्वागत एवं अभिनन्दन किया तदुपरांत अध्यक्ष महोदय द्वारा गत बैठक दिनांक 25.09.2022 की कार्यवाही सभी सदस्यों के समक्ष रखी।
सभी सदस्यो ने सर्वसम्मति से कार्यवाही का अनुमोदन एवं पुष्टि की। सभी सदस्यो ने अपने अपने विचार रखे तथा कविता पाठ भी किया। बैठक में सभी सदस्यों ने सर्व सम्मति से दिनांक 27 नवम्बर 2022 को परिषद का वार्षिक अधिवेशन मनाने का निर्णय लिया।
बैठक में श्री शिवराम शर्मा, श्री धर्मवीर शर्मा, श्री बी.आर. मेहरा, श्री नरेश कुमार अग्रवाल, श्रीमती आदेश कुमारी शर्मा, श्री दिनेश कुमार अग्रवाल, श्री लेखा सिंह आदि उपस्थित रहे। बैठक को सफल बनाने में राजीव कुमार शर्मा जो प्रथमा यू.पी.ग्रामीण बैंक, सम्भलहेड़ा में कार्यरत है
उनका विशेष योगदान रहा और उन्होंने सभी को बैंक योजनाओं और जमाओं पर ब्याज दरों जो अन्य बैंको से अधिक है से विस्तार पूर्वक अवगत कराया। बैठक का समापन सामूहिक प्रार्थना एवं शांति पाठ के साथ हुआ। अन्त में अध्यक्ष जी ने सभी सदस्यों का आभार व्यक्त किया।
बिजनौर एक्सप्रेस के माध्यम से लाखो लोगो तक अपने व्यापार(Business), व्यक्तिगत छवि,चुनाव व व्यवसायिक उत्पाद(Products) प्रचार प्रसार हेतु संपर्क करें- 9193422330 | 9058837714
बिजनौर के किरतपुर मे विवादित दुकान पर कब्जा करने की नियत से भरत सिंह ने…
बिजनौर के अफजलगढ़ में बहादरपुर चीनी मिल के पेराई सत्र का शुभारंभ उप गन्ना आयुक्त…
टिहरी से भागकर लाई नाबालिक युवती को पुलिस ने नजीबाबाद से किया बरामद। सलमान व…
बिजनौर के थाना क्षेत्र नजीबाबाद आजाद चौक पर आज ट्रैफिक पुलिस के द्वारा सघन वाहन…
बिजनौर के नजीबाबाद रोड पर शुक्रवार देर रात दर्दनाक हादसा हुआ, जब आवारा पशु को…
बिजनौर के धामपुर थाना क्षेत्र में बीती शाम से लापता सत्रह वर्षीय युवक का रक्तरंजित…