बिजनौर पुलिस की अध्यक्षता में की गई मासिक अपराध गोष्ठी/सैनिक सम्मेलन की बैठक

▪️अपराधों की समीक्षा कर अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी अंकुश लगाने तथा जनपद में शांति व कानून व्यवस्था सुदृढ़ बनाए रखने हेतु दिए गए आवश्यक दिशा-निर्देश!

Bijnor: डॉ0 धर्मवीर सिंह, पुलिस अधीक्षक बिजनौर द्वारा आज दिनांक 05.06.2022 को पुलिस लाइन के सभागार कक्ष में सैनिक सम्मेलन आयोजित किया गया जिसमें जनपद के भिन्न-भिन्न थानों/कार्यालयो/ पुलिस लाइन में नियुक्त पुलिसकर्मियों द्वारा अपनी समस्याए रखी गई जिनके शीघ्र निस्तारण हेतु पुलिस अधीक्षक बिजनौर द्वारा संबंधित को निर्देशित किया गया तदोपरान्त पुलिस अधीक्षक बिजनौर द्वारा जनपद के सभी राजपत्रित अधिकारी/थाना प्रभारी/शाखा प्रभारियों के साथ मासिक अपराध गोष्ठी की गई।

गोष्ठी में वांछित अभियुक्तगण, इनामिया, जिलाबदर, एन0बी0डब्ल्यू0 के विरूद्ध अभियान चलाकर गिरफ्तारी करने व शातिर अपराधियों के विरुद्ध गुण्डा, गैंगस्टर आदि की कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए, साम्प्रदायिक भावना भड़काने वालों/असामाजिक तत्वों को चिन्हित कर उन पर कडी निगरानी रखने व उनकी गतिविधियों पर भी निगरानी रखने हेतु संबंधित थानों व निरीक्षक अभिसूचना इकाई को दिशा-निर्देश दिए गए। अपराधियों की छोटी से छोटी घटनाओं का संज्ञान लेने, सोशल मीडिया पर कडी निगरानी रखने के सख्त निर्देश दिए ।

उ0प्र0 शासन द्वारा महिला सशक्तिकरण हेतु चलाए जा रहे मिशन शक्ति के तहत आवंटित महिला बीट को और सक्रिय बनाये जाने तथा अपर पुलिस अधीक्षक व क्षेत्राधिकारियों द्वारा उनका समय-समय पर निरीक्षण व बीट बुक चेक करने हेतु निर्देशित किया गया, साथ ही महिला पुलिस कर्मियों को उनकी-उनकी बीट क्षेत्र में महिला आशा बहु, महिला राशन डीलर, महिला पेंशनरस, एएनएम, स्वयं सहायता समुह व महिला वार्ड मेम्बर के सदस्यों का व्हाटसएप ग्रुप बनाकर उनसे लगातार सम्पर्क में रहने व उनके माध्यम से क्षेत्र की महिलाओं की समस्याओं के निराकरण कराने हेतु निर्देशित किया गया।

शासन द्वारा निर्धारित 100 दिवस की कार्ययोजना के निर्धारित कार्यो पर तत्काल कार्यवाही जैसे- माफियाओं, लम्बित विवेचना, सड़क सुरक्षा, अवैध टेक्सी स्टैण्ड, भूमि अधिग्रहण, अवैध अतिक्रमण आदि के सम्बन्ध में कार्यवाही हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। फूट पैट्रोलिंग नियमित की जाए व इस दौरान स्थानीय लोगों से वार्ता कर अपराध की जानकारी भी ली जाए, थानों में चिन्हित टॉप-10 अपराधियों की लगातार निगरानी रखी जाए व प्रत्येक माह इसको अपडेट किया जाए ।

इसी क्रम में पुलिस अधीक्षक द्वारा निर्देशित किया गया कि लम्बित विवेचना के निस्तारण हेतु अभियान चलाकर कार्यवाही की जाए, गैंगस्टर एक्ट 14(1) के अंतर्गत की गई कार्यवाही, पुरस्कार घोषित अभियुक्तों के विरुद्ध कार्यवाही, माफियाओं के विरुद्ध कार्यवाही एवं गैंगस्टर एक्ट की धारा 14 (1) के अंतर्गत संपत्ति जब्तीकरण की कार्यवाही की समीक्षा की गई। गैंग पंजीकरण की कार्यवाही हेतु निर्देश दिए गए माफियाओं (गौ तस्कर माफिया/वन माफिया/शिक्षा माफिया/भू-माफिया/खनन माफिया/अवैध शराब माफिया के चिन्हीकरण हेतु निर्देश दिए गए।

चरित्र सत्यापन में लम्बित सत्यापन के सम्बन्ध में थाना प्रभारियों के निर्देशित किया गया कि चरित्र सत्यापन के कार्य में तेजी लाई जाए, अनावश्यक रुप से किसी भी चरित्र सत्यापन लम्बित न रखा जाए ।प्रभारी डॉयल-112 बिजनौर को निर्देशित किया गया कि पीआरवी वाहन में नियुक्त कर्मियों को निर्देशित करें कि क्षेत्र में अधिक सक्रिय होकर जनता के बीच अपनी पहुंच बनाए व प्राप्त सूचना पर थाने से समन्वय रखते हुए असामाजिक तत्वों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करवाना सुनिश्चित करें

आईजीआरएस व अन्य माध्यमों से प्राप्त प्रार्थना पत्रों की समीक्षा की गई तथा लम्बित प्रार्थनापत्रों के गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के निर्देश देते हुए कहा कि प्राप्त शिकायतों के सम्बन्ध में तथ्यात्मक सुस्पष्ट आख्या लगाए व शिकायतकर्ता को संतुष्ट करें समस्त थानाप्रभारियों को निर्देशित किया गया कि वह अपने थाने में नियुक्त बीट आरक्षी से प्रहरी ऐप को डाउनलोड करवाए व उसके माध्यम से शस्त्र/एचएस का सत्यापन शतप्रतिशत करवाए।

जनपद में गुमशुदा/अपहृता की बरामदगी के सम्बन्ध में खोजबीन कर बरामदगी करने के सख्त निर्देश दिए गए ।
साइबर अपराध के सम्बन्ध में पोर्टल के माध्यम से प्राप्त हुए विभिन्न प्रार्थना पत्रों के निस्तारण करने व पीडित को संतुष्ट करने के निर्देश दिये

जनपद में शांति एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने हेतु अवैध कच्ची शराब के निर्माण, भंडारण, परिवहन, बिक्री पर प्रभावी नियंत्रण लगाने हेतु कड़े निर्देश दिए। पुलिस अधीक्षक द्वारा बताया गया कि पडोसी राज्य उत्तराखण्ड की पुलिस से आपस में समन्वय स्थापित कर बॉर्डर की गतिविधियों पर नजर रखें तथा निरंतर पैदल गस्त करते रहे

बैंक व लेनदेन वाले स्थानों पर विशेष सतर्कता बरतने, प्रतिदिन बैंक ड्यूटी में जाने वाले कर्मचारियों को ड्यूटी के सम्बन्ध में ब्रीफ करने एवं सभी पुलिसकर्मियों को ड्यूटी के दौरान दृश्यता, गतिशीलता, सजगता एवं सतर्कता बनाये रखने हेतु विशेष जोर दिया गया गोष्ठी में समस्त अपर पुलिस अधीक्षक, क्षेत्राधिकारी सहित जनपद के समस्त थाना प्रभारी/शाखा प्रभारी सहित जनपदीय पुलिस के अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे

पुलिस अधीक्षक डॉ धर्मवीर सिंह ने जनपद के सभी पुलिस अधिकारियो के साथ की मासिक अपराध गोष्टी।

बिजनौर से हमारे संवाददाता तुषार वर्मा की रिपोर्ट

©Bijnor express

Aasid Aasid

Recent Posts

ख़बरदार पाकिस्तान, पहलगाम में हुए आतंकी हमले के विरोध में सड़कों पर उतरे बिजनौर के मुसलमान

🔸नजीबाबाद मे आज़ाद समाज पार्टी ने निकाला केंडल मार्च पहलगाम में आतंकवादियों द्वारा किए गए…

5 months ago

बिजनौर में अज्ञात वाहन ने साईकिल सवार नाबालिक बच्चों को मारी टक्कर एक की हुई मौत दूसरे की हालत गंभीर

बिजनौर के नहटौर में फर्नीचर बनाने का काम सीखकर घर वापस लौट रहे दो किशोरों…

5 months ago

बिजनौर के नहटौर निवासी नसदरुद्दीन की दिल्ली में हार्ट अटैक से हुईं मौत परिजनों मे मचा कोहराम

बिजनौर में नहटौर के गांव सदरुद्दीन नगर निवासी युवक अयान की दिल्ली में हार्ट अटैक…

5 months ago

बिजनौर की गोशालाओं में भूखे प्यासे हैं गोवंश, अफसर नहीं ले रहे सुध, किसानों ने घेरा सीवीओ कार्यालय

🔸फीना गोशाला में गोवंशों की दयनीत हालत देख किसानों सीवीओ कार्यालय पर किया प्रदर्शन बोले…

5 months ago

तू तो भिखारी है, जूता चुराई में 50 हजार मांगे, 5000 दिए तो दुल्हन पक्ष ने दूल्हे और उसके परिवार को पीटा

बिजनौर में नजीबाबाद थाना क्षेत्र के ग्राम गढ़मलपुर में जूता चुराई की रस्म को लेकर…

5 months ago