तो क्या जेल में बंद आज़म खां से असदउद्दीन ओवैसी कर सकते हैं जल्द मुलाकात

🔹असदुद्दीन ओवैसी ने यूपी के राजनीतिज्ञों को राजनीति करना सिखा दिया है,

🔹आज़म खां ने एक यूनिवर्सिटी ही तो बनाई थी जिसकी सजा उनका पूरा परिवार भुगत रहा है, zakir Ali Tyagi

Uttar Pradesh: देखा जाये तो कांग्रेस और सपा के मुंह पर तमाचे के साथ साथ लात भी मारी है, हाल ही में नवभारत टाइम्स में एक ख़बर पब्लिश हुई जिसमें कहा गया कि सीतापुर जेल में बंद सपा के कद्दावर नेता व सांसद आज़म खान से मुलाक़ात कर सकते है असदुद्दीन ओवैसी, औवैसी ने आज़म खान को जेल में ख़बर भेजी की हम मिलना चाहते है यदि आज़म खान औवैसी से जेल में मुलाक़ात करने के राज़ी हो जाते है तो मुलाक़ात हो सकती है

आज़म खान से असदुद्दीन ओवैसी की जेल में मुलाक़ात की तैयारी की खबरे पब्लिश हुई तो कांग्रेस ने आज़म खान साहब के घर अपने नेता भेजने शुरू कर दिये,जिसमे कांग्रेसी नेताओं ने उनके घर जाकर परिवार से मुलाक़ात की,और आज समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता पार्टी के आदेश पर यूपी के हर जिले में आज़म खान व उनके बेटे पर फ़र्ज़ी मुक़दमो को वापस लेने, जल्द रिहा करने और मौहम्मद अली ज़ौहर यूनिवर्सिटी से सरकारी अधिग्रहण हटाये जाने की मांगो को लेकर प्रदर्शन कर कलेक्ट्रेट में जिला अधिकारियों को ज्ञापन सौंपेंगे

सपा और कांग्रेस समझ रही थी आज़म खान का कोई नही उससे कोई मुलाकात नही करेगा अपनी पार्टी में शामिल नही करेगा इसलिए आज तक सपा, कांग्रेस आज़म खान मामले पर खामोशी का लबादा ओढ़ बैठी है,

असदुद्दीन ओवैसी ने हाथ मिलाने की कोशिश की मुस्लिमो को वोट बैंक बना इस्तेमाल करने वाली दोनों पार्टियां जाग गई है,दोनों पार्टियां ग़फ़लत में थी कि आज़म खान का कोई नही लेकिन याद रखा जाये जो व्यक्ति तालीम देने के लिए तालीमी इदारे की नींव रख हर समाज हर श्रेणी, हर जाति के लोगों के लिए अपने उस इदारे का दरवाज़ा सस्ती फीस चुका शिक्षा हासिल करने के दरवाज़ा खोल दे हर अमन पसंद व्यक्ति उसके साथ होता है, हम भी साथ है और उम्मीद है जो लोग ग़रीब, पिछड़ों को शिक्षित देखना चाहता है वो भी आज़म खान व उनकी बनाई यूनिवर्सिटी के साथ होगा,

असदुद्दीन ओवैसी मुबारक़बाद के मुस्तहिक़ है, क्योंकि उन्होंने सपा को याद दिला दिया है कि मुस्लिम पार्टी छोड़ भी सकता है इसलिए आज अखिलेश यादव ने आज़म खान व उनकी यूनिवर्सिटी को बचाने के लिए प्रेस कांफ्रेंस बुलाई है, कांफ़्रेस के अंश क्या होंगे वो सुनने देखने के बाद ही कहा जा सकता है,फ़िलहाल मुस्लिमों को आलुओं की तरह इस्तेमाल करने वाली पार्टियों के पसीने छूट चुके है जिनको झूठी हमदर्दी के ज़रिए अब पोंछने की कोशिश की जा रही है।

Zakir Ali Tyagi मोहम्मद अली जौहर यूनिवर्सिटी पर लिखते हैं कि, आज़म खां ने एक यूनिवर्सिटी ही तो बनाई थी जिसका ख़ामियाज़ा आज़म खान का परिवार भुगत रहा है,योगी सरकार ने मोहम्मद अली ज़ोहर यूनिवर्सिटी की 1400 बीघे जमीन अपने नाम कर लिया है, यूनिवर्सिटी कभी भी गिराई जा सकती है यूनिवर्सिटी का नामोनिशां मिटाया जा सकता है क्योंकि अब ज़ोहर ट्रस्ट के पास जमीन बाक़ी ना रही, जिस 1400 बीघा जमीन को योगी सरकार ने एडीएम से सरकारी घोषित कराया उसी में यूनिवर्सिटी खड़ी हुई है

देशभर में जितनी भी यूनिवर्सिटी है सभी को जमीने सरकार देती है यूनिवर्सिटीज को सरकार की तरफ़ से जमीन देने की शुरुआत कांग्रेस सरकार में हुई थी, आज़म खान ने मुस्लिमों को तालीम जोड़ने के लिए स्वतंत्रता सेनानी मौलाना मोहम्मद अली ज़ोहर के नाम पर यूनिवर्सिटी की नींव रखी तो मुस्लिमों को तालीम हासिल कराने का भी सपना देखा और यूनिवर्सिटी के लिए चंदा मांग मांगकर कार्य को पूरा कराया, मरहूम सांसद मुनव्वर सलीम और आज़म खान की मेहनत ने यूनिवर्सिटी को मुकम्मल किया,2014 में उत्तर प्रदेश के राज्यपाल रहे Aziz Qureshi साहब ने यूनिवर्सिटी के बिल पर हस्ताक्षर कर अल्पसंख्यक का दर्जा दिया तो उन्हें सरकारों ने डराया धमकाया था, उन्‍होंने कहा कि फिर भी जौहर यूनिवर्सिटी के बिल पर हस्ताक्षर कर उन्‍होंने नाइंसाफी और जुल्म के खिलाफ काम किया।

दिसंबर 2014 में अज़ीज़ कुरैशी साहब ने जौहर यूनिवर्सिटी में याद-ए-जौहर कार्यक्रम में कहा था कि “जब उत्तर प्रदेश का राज्यपाल रहते हुए मैंने जौहर यूनिवर्सिटी के अल्पसंख्यक किरदार के बिल पर हस्ताक्षर किया तो मुझे डराया और धमकाया गया, लेकिन मैं डरने वाला नहीं हूं, मुझे पद और ओहदे का लालच नहीं है, सच्चाई का झंडा हमेशा बुलंद रहेगा, जौहर यूनिवर्सिटी का विरोध करने वालों का मुंह काला होगा, वह कटघरे में खड़े होंगे, यूनिवर्सिटी देखकर मैं हैरत में हूं, कैबिनेट मंत्री आजम खान को तारीख कभी भी भुला नहीं सकेगी।

कार्यक्रम में मौजूद कैबिनेट मंत्री आजम खान ने कहा था कि अजीज कुरैशी साहब ने यूनिवर्सिटी के बिल पर हस्ताक्षर कर हम पर बहुत बड़ा अहसान किया है जिसे चुका नहीं पाएंगे, यह नस्लों पर अहसान है, तीन राज्यपाल बदल गए,उनके दिल को हमारे आंसू भी नहीं पिघला सके, हम उनके पास जाकर रोते थे, राज्यपाल कहते थे कि यह तालीमी इदारा नहीं बल्कि साजिश है, बिल गुमनामी के खयाल में चला गया था, जिस पर कभी हस्ताक्षर नहीं होते, हमने दुआ मांगी कि अजीज कुरैशी साहब को चार्ज मिल जाए और हमारी दुआ कुबूल हुई”

गौरतलब है कि पूर्व राज्यपाल राजेश्वर और बीएल जोशी ने इस यूनिवर्सिटी को अल्‍पसंख्‍यक दर्जा के विधेयक को इसलिए रोक रखा था क्योंकि इसमें संविधान के अनुसार, अल्पसंख्यक दर्जे के लिए राष्ट्रपति की मंजूरी लिए जाने का प्रावधान नहीं था, इस विधेयक को लेकर कई वर्षों से आजम खान और राजभवन के बीच रिश्ते तल्ख बने हुए थे, उत्तर प्रदेश के राज्यपाल अज़ीज़ कुरैशी साहब बने तो यूनिवर्सिटी को अल्पसंख्यक का दर्ज़ा प्राप्त हो गया

राज्य में सरकार बदल गई क़िस्मत से योगी आदित्यनाथ यूपी के सीएम बने,2017 से अब तक यूपी विकास की राह पर तो नही चला लेकिन राजनितिक विरोधियों को फ़र्ज़ी केसों में जेलों में डाल दिया गया उनकी संपत्ति कुर्क की गई खासकर मुस्लिमों को निशाना बनाया जा रहा है मुस्लिमों को तालीम कराने के लिए आज़म साहब ने यूनिवर्सिटी बनाई तो आंखों में चुभ गई,

कभी लाइब्रेरी को लूट लिया गया तो कभी उर्दू गेट को तोड़ दिया गया, यूनिवर्सिटी के फाउंडर और उनके परिवार को पाज़ेब, चोरी, बकरी चोरी, किताब चोरी समेत सैकड़ो फ़र्ज़ी केस लगा जेल में डाल दिया और तो और आज़म खान की मरहूम माँ के ख़िलाफ़ भी योगी आदित्यनाथ सरकार ने एफआईआर दर्ज कर दी,हिंदुस्तान के इतिहास में संवैधानिक पद पर बैठे किसी भी व्यक्ति पर सरकारों ने इतना ज़ुल्म नही किया जितना सांसद आज़म खान व उनके परिवार पर हो रहा है, एक यूनिवर्सिटी बनाने की इतनी बड़ी सज़ा तो क्या 10 यूनिवर्सिटी बनाने की सज़ा सज़ा-ए-मौत होगी?

देश के पीएम नरेंद्र मोदी ने 2018 में इंडियन इस्लामिक कल्चरल सेंटर में बोलते हुए कहा था कि मैं मुस्लिम युवाओं के एक हाथ मे कंप्यूटर तो दूसरे हाथ मे क़ुरआन देखना चाहता हूँ, मोदी के इस बयान के फ़ौरन बाद NIA ने यूपी से दर्जनों युवाओं को गिरफ्तार कर आतंकवाद का ठप्पा लगा जेल में डाल दिया, हाल ही में जामिया के क़ई छात्रों पर दिल्ली दंगे का आरोप लगा UAPA दर्ज कर जेल में डाल दिया,

और अब मौलाना मोहम्मद अली ज़ोहर यूनिवर्सिटी को सरकार की तरफ़ से मिली ज़मीन को सरकार ने कब्ज़ा कर अपने नाम इसलिए कर लिया है क्योंकि वह यूनिवर्सिटी को अल्पसंख्यक का दर्जा प्राप्त था और उस यूनिवर्सिटी का फाउंडर सांसद आज़म खान जो कि मुस्लिम है इसलिए जेल की सलाखों में परिवार सहित ज़िन्दगी बशर कर रहा है,अब सीधा सीधा लिखा जा सकता है कि सरकार का निशाना मुस्लिम है जो कि ना तो मुस्लिमों के हाथ मे कंप्यूटर देखना चाहती है ना क़लम और ना क़ुरआन,बल्कि उनके हाथ मे रिक्शो के हैंडल और पंक्चर की दुकान,सब्जी और फलों के रेहड़ी देखना चाहती है, अब मुस्लिमों को शायर वाहिद अंसारी के इस शेर पर मंथन करना चाहिए।

पहले तालीम से तुम मोड़ दिये जाओगे,
फिऱ किसी जुर्म से तुम जोड़ दिये जाओगे।

हाथ से हाथ से हाथ की जंजीर बनाकर निकलो,
वरना धागे की तरह तोड़ दिये जाओगे।।

Zakir Ali Tyagi

Aasid Aasid

Recent Posts

बिजनौर में सपाइयों ने गृह मंत्री अमित शाह से माफ़ी वह इस्तीफ़े की मांग की

बिजनौर कलक्ट्रेट में सपाइयों ने भारत रत्न डॉक्टर भीमराव आंबेडकर को लेकर दिए केंद्रीय गृहमंत्री…

1 day ago

नजीबाबाद सेंट मेरिस अस्पताल में क्रिसमस के मौके पर स्वास्थ्य सेवाओं पर 23 से 31 दिसम्बर तक छूट

सेंट मैरी हॉस्पिटल, नजीबाबाद ने क्रिसमस के पावन पर्व को इस बार एक नए और…

1 day ago

बिजनौर के शेरकोट में दुआ के बाद सकुशल सम्पन्न हुआ दो दिवसीय तबलीगी इज्तमा

खबर उत्तर प्रदेश के जनपद बिजनौर की तहसील के अंतर्गत आने वाले शेरकोट शहर से…

1 day ago

बिजनौर के शेरकोट में दो दिवसीय तबलीगी इज्तमा शूरू खिदमत मे जुटे हजारों लोग

🔸बिजनौर पुलिस प्रशासन मुस्तैद, एडीएम, एसडीएम, एसपी पूर्वी ने किया दौरा बिजनौर जिले के शेरकोट…

2 days ago

बिजनौर में दो पक्षों के झगड़े में चली गोली झगड़ा देख रही महिला के सीने पर लगी गोली मौके पर हुई मौत

बिजनौर के थाना हल्दौर क्षेत्र के एक गांव में पैसों के लेनदेन को लेकर विवाद…

3 days ago

आज़ाद समाज पार्टी के मंडल प्रभारी बने खुर्शीद मंसूरी, कहा योगी वोट के लिए फैला रहे है नफरती एजेंडा

बिजनौर में आजाद समाज पार्टी की एक सभा नजीबाबाद मंडी समिति के सामने आयोजित की…

3 days ago