Bijnor Express

ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के शपथ ग्रहण समारोह में निष्पक्ष व निर्भीक पत्रकारिता की शपथ के साथ साथ रिपब्लिक टीवी के चीफ़ अर्नव गोस्वामी की गिरफ्तारी के विरोध में ज्ञापन सौपां गया।

कोतवाली देहात स्थित विकास खंड कार्यालय के सभागार में वरिष्ठ पत्रकार अनुज शर्मा की अध्यक्षता एवं संगठन के जिला वरिष्ठ महामंत्री नरेश भास्कर के संचालन में हुई।बैठक को संबोधित करते हुए संगठन के जिलाध्यक्ष एवं वरिष्ठ पत्रकार डॉ०भानु प्रकाश वर्मा ने कहा कि पत्रकार समाज के हित में ही निष्पक्ष होकर अपनी पैनी कलम चलायें।

उन्होंने कहा कि पत्रकार समाज की विभिन्न परिस्थितियों से शासन प्रशासन को आवगत कराने का कार्य एक दर्पण के रूप में करता है । पत्रकार साथी अतिउत्साहित होकर कोई भी ऐसा कार्य हरगिज न करें। जिससे समाज में पत्रकारों को तरह तरह की नकारात्मक उपमाओं से नवाजा जाए। जबकी पत्रकारिता के क्षेत्र में सही बात के लिए लड़ने वाले पत्रकार भी मौजूद हैं।

ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन पूरे प्रदेश में संघर्षशील जुझारू कर्मठ प्रदेश अध्यक्ष श्री सौरभ कुमार जी के नेतृत्व में पत्रकारों के हितार्थ लड़ाई लड़ रही है। उनके निर्देश पर आगामी 10 नवंबर को 10:00 बजे रिपब्लिकन भारत चैनल के प्रधान संपादक अर्णब गोस्वामी को मुंबई महाराष्ट्र पुलिस द्वारा झूठे मुकदमे में फंसाकर उन्हें गिरफ्तार करने के विरोध में न्याय की खातिर महामहिम राष्ट्रपति महोदय भारत सरकार के नाम पूरे प्रदेश में जिलाधिकारियों को ज्ञापन दिया जाएगा।

उन्होंने यह भी कहा कि पत्रकारों को समाज में सौहार्द व आपसी भाईचारा क़ायम करने के लिए कार्य करना चाहिए, वही सच्ची देश भक्ति होती है। बैठक में जनपद के कोने- कोने से आए पत्रकारों को देश और समाज के प्रति निष्पक्ष व निर्भीक पत्रकारिता की शपथ दिलाई ।बैठक में संगठन की ओर से परिचय पत्रों को वितरित किया गया।

बैठक में ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन उत्तर प्रदेश की ओर से एक ज्ञापन थाना प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार के माध्यम से महामहिम राष्ट्रपति महोदय को ज्ञापन दिया गया । जदेश में पत्रकारों के उत्पीड़न न होने तथा एक टीवी चैनल के पत्रकार अर्णव गोस्वामी पर राजनीतिक दबाव के कारण महाराष्ट्र पुलिस द्वारा की गई गिरफ्तारी को पत्रकारिता पर हमला बताते हुए अर्णव गोस्वामी की बिना शर्त रिहाई और फर्जी मुकदमा वापस लेने की मांग की गई।

बैठक को वरिष्ठ पत्रकार अनुज शर्मा, वरिष्ठ पत्रकार अवनीश शर्मा, कल्लन कादरी, सुनील नारायण, इंदल सिंह चौहान, दैनिक उत्तर केसरी के जिला प्रभारी पुनीत गोयल, विनोद शर्मा यशपाल सिंह ,मूलचंद सिंह, फिरोज आलम, कमेंद्र चौधरी, अनुज चौधरी, सोहन वीर, डॉ० धर्मेंद्र सिंह, नरेश कुमार फौजी, विवेक गुप्ता, मौ०आदिल शेख, कमल सिंह ,विक्रांत त्यागी , डॉक्टर राहुल चौधरी, एसोसिएशन फोटोग्राफर बबलू सिंह चौहान, रोहित कुमार भुइयार, परम सिंह, नीरज शर्मा, कौशल शर्मा, विनय मोहन, संजीव मिश्रा, राकेश धीमान आदि ने अपने विचार व्यक्त किए। बैठक में काफी संख्या में पत्रकारों की मौजूदगी रही। सफल आयोजन पर आयोजकों का आभार व्यक्त किया।

बिजनौर से रोहित कुमार की रिपोर्ट

बिजनौर एक्सप्रेस के माध्यम से लाखो लोगो तक अपने व्यापार(Business), व्यक्तिगत छवि,चुनाव व व्यवसायिक उत्पाद(Products) प्रचार प्रसार हेतु संपर्क करें- 9193422330 | 9058837714

और पढ़ें

error: Content is protected !!