Reported by: विकास आर्य | Edited by : Bijnor Express | बिजनौर | उत्तर प्रदेश।
नजीबाबाद। ऑल इंडिया रहमानिया मदद ग्रुप ट्रस्ट की ओर से रायपुर रोड़ स्थित राष्ट्रीय कार्यालय पर हुआ एक महफिल ए मुशायरे व सम्मान समारोह का आयोजन। मुशायरे में उम्दा कलाम पेश कर शायरो ने खूब दाद हासिल की। मुशायरे में आये शायरो को राष्ट्रीय अध्यक्ष शाकिर अली ने शॉल व फूल मालाए पहनाकर संस्था की ओर से सम्मानित किया।
इस मौके पर ऑल इंडिया रहमानिया मदद ग्रुप ट्रस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष शाकिर अली ने कहा कि लोगों की गरीब और जरूरत लोगों की ज्यादा से ज्यादा मदद करें। सर्दी का मौसम है अपने आसपास रह रहे लोगो की जरूरतो का ध्यान रखें। उन्होने कहा कि शायरी एक बहुत ही उम्दा फन है कभी कभी शायर का कहा एक शेर इंसान की पूरी जिन्दगी बदल देता है।
इस मौके पर आयोजित मुशायरे का आगा़ज़ डाक्टर तैय्यब जमाल ने नात ए रसूल ए पाक से कुछ यू किया…
आपका जो गुलाम होता है, इस जहाँ में इमाम होता है। ग़ज़ल के दौर का आगा़ज़ मुशायरे में मंडावली से तशरीफ लाये नौजवान शायर आरिफ आरजू ने उम्दा ग़ज़ल पेश करते हुए कहा…. हिरन के साथ मिलकर खेलते थे शेर के बच्चे,सियासत ने मेरे इस मुल्क को वीरान कर डाला।
कवि नीरज सिघंल नीर ने एक के बाद एक कई खूबसूरत रचनाएं पेश की उन्होने कहा…. चलो मै को मै से मार देते है,जिन्दगी दोबारा ना मिलेगी, मुशायरे की निजामत फरमा रहे शायर शादाब ज़फ़र शादाब को लोगो ने दिल भर कर सुना और उनके शेरों पर खूब दाद दी उन्होने कहा.. मां सिरहाने रोटी रखकर सोती थी, जिस दिन में भूखा सो जाया करता था।
शायर डाक्टर तैय्यब जमाल ने खूबसूरत ग़ज़ल पेश करते हुए कहा… हमारी तरफ लोग कब देखते हैं. हसीं हो तम्ही, तुमको सब देखते हैं। स्योहारा से तशरीफ लाये नौजवान शायर फैसल स्योहारवी ने अपने उम्दा तरन्नुम में ग़जले पेश कर समां बांध दिया उन्होने कहाँ….. खुशिया छोड़ के ग़म से रिश्ता जोड़ दिया, इक जालिम ने प्यार भरा दिल तोड़ दिया।
मशहूर शायर मौसूफ अहमद वासिफ ने अपनी गज़लो से सामईन को दिवाना बना दिया उन्होने कहा…. ले लिया जब कुरआन हाथों में, आ गया आसमान हाथों मैं।
मुशायरे में ऑल इंडिया रहमानिया मदद ग्रुप ट्रस्ट राष्ट्रीय अध्यक्ष शाकिर अली, राष्ट्रीय प्रवक्ता सलमान इदरीसी, राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष मोहम्मद अरशद मंडल अध्यक्ष नासिर कुरेशी, जिला अध्यक्ष मोहम्मद आरिफ, जिला कोषाध्यक्ष शेर खान, जिला उपाध्यक्ष नादिर खान, नजीबाबाद नगर उपाध्यक्ष सुल्तान मिर्जा, किरतपुर नगर अध्यक्ष हिफजान खान, महमूद कुरैशी, तस्लीम राजा, इनाम अहमद आदि लोग मौजूद रहे।मुशायरे की सदारत शाकिर अली ने की व निजामत शादाब ज़फ़र शादाब ने की। मुशायरा बेहद कामयाब रहा।
ज़िले की अन्य इलेक्ट्रॉनिक मीडिया की खबरों को देखने के लिए आप हमारे यू ट्यूब व फेसबुक पेज के लिंक Bijnor Express पर क्लिक कर जुड़ सकते हैं।
https://youtube.com/@bijnorexpresshttps://youtube.com/@bijnorexpress
https://www.facebook.com/BijnoreExpressNews?mibextid=ZbWKwLhttps://www.facebook.com/BijnoreExpressNews?mibextid=ZbWKwL
बिजनौर के किरतपुर मे विवादित दुकान पर कब्जा करने की नियत से भरत सिंह ने…
बिजनौर के अफजलगढ़ में बहादरपुर चीनी मिल के पेराई सत्र का शुभारंभ उप गन्ना आयुक्त…
टिहरी से भागकर लाई नाबालिक युवती को पुलिस ने नजीबाबाद से किया बरामद। सलमान व…
बिजनौर के थाना क्षेत्र नजीबाबाद आजाद चौक पर आज ट्रैफिक पुलिस के द्वारा सघन वाहन…
बिजनौर के नजीबाबाद रोड पर शुक्रवार देर रात दर्दनाक हादसा हुआ, जब आवारा पशु को…
बिजनौर के धामपुर थाना क्षेत्र में बीती शाम से लापता सत्रह वर्षीय युवक का रक्तरंजित…