जीवों पर दया का संदेश लेकर अफजलगढ़ पहुंची भगवान महावीर रथयात्रा।

Reported by: शुऐब क़ुरैशी | Edited by : Bijnor Express | बिजनौर | उत्तर प्रदेश।रथ के साथ आए विद्वान अंकित जैन का जेके जैन, विपिन जैन व अतुल कुमार जैन व समाज के लोगों ने अंगवस्त्र व स्मृति चिन्ह देकर अभिनंदन किया।जनपद बिजनौर के अफजलगढ़ के भगवान महावीर स्वामी के 2550वें निर्वाण महोत्सव के उपलक्ष्य में जीवों पर दया का संदेश लेकर एक रथयात्रा सोमवार को नगर के दिगंबर जैन मंदिर में पहुंची। यात्रा का जैन समाज के अध्यक्ष जेके जैन, विपिन जैन व अतुल कुमार जैन ने स्वागत किया। रथ के साथ आए विद्वान अंकित जैन का जेके जैन, विपिन जैन व अतुल कुमार जैन व समाज के लोगों ने अंगवस्त्र व स्मृति चिन्ह देकर अभिनंदन किया।

समाज के लोगों ने रथ में विराजमान भगवान महावीर स्वामी की प्रतिमा की सामूहिक आरती की। उसके उपरांत रथयात्रा के नगर के जसपुर तिराहे अफजलगढ़, रामलीला मार्ग व कालागढ़ मार्ग व अन्य प्रमुख मार्गों से होकर गुजरी। बैंड बाजे के साथ बस स्टैंड से नगर में ले गए। रास्ते भर में लोगों ने यात्रा का भव्य स्वागत किया और भगवान महावीर स्वामी का आशीर्वाद ग्रहण किया।
रथयात्रा के साथ आए विद्वान अंकित जैन ने बताया कि भगवान महावीर स्वामी के 2550वें निर्वाण महोत्सव को लेकर निकाली गई है। इस यात्रा का शुभारंभ दिल्ली से किया गया था और पूरे देश भ्रमण करते हुए इस यात्रा का पावापुरी (बिहार) में समापन होगा। यह रथयात्रा हर 50 वर्ष बाद निकली जाती है। यात्रा के माध्यम से लोगों को जियो और जीने दो का संदेश दिया जा रहा है और भगवान महावीर के बताए मार्ग पर चलने के लिए प्रेरित किया जा रहा है।
भगवान महावीर दिगंबर जैन मंदिर के महामंत्री अतुल कुमार जैन ने कहा कि अफजलगढ़ की धरती पर सौभाग्य है कि रथयात्रा यहां पर आई और यहां के समाज को इसका स्वागत करने का अवसर प्राप्त हुआ। भगवान महावीर ने जीयो और जीने दो के सिद्धांत के साथ-साथ संपूर्ण जगत को मुक्ति का संदेश दिया। आत्मिक और शाश्वत सुख की प्राप्ति हेतु सत्य, अहिंसा, अपरिग्रह, अचौर्य और ब्रह्मचर्य जैसे पांच मूलभूत सिद्धांत भी बताए।
इस मौके पर जैन समाज के अध्यक्ष मास्टर जितेन्द्र कुमार जैन के अलावा विपिन कुमार जैन,समाजसेवी अतुल अग्रवाल, हरिश्चन्द्र कर्णवाल,सौरभ जैन,अगम जैन,शरद कर्णवाल,भीम सिंह रावत,विनय जैन,अरविन्द जैन,सुनील जैन,पवन जैन,आभा गुप्ता,रजनी जैन,रेणु आर्य तथा योगेन्द्र जैन सहित नगर के काफी संख्या में जैन समाज के लोग उपस्थित रहे।ज़िले की अन्य इलेक्ट्रॉनिक मीडिया की खबरों को देखने के लिए आप हमारे यू ट्यूब व फेसबुक पेज के लिंक Bijnor Express पर क्लिक कर जुड़ सकते हैं।https://youtube.com/@bijnorexpresshttps://youtube.com/@bijnorexpresshttps://www.facebook.com/BijnoreExpressNews?mibextid=ZbWKwLhttps://www.facebook.com/BijnoreExpressNews?mibextid=ZbWKwL
admin

Recent Posts

जलालाबाद के अफ्फान राईन ने 15 साल की उम्र में कुरआन मजीद हिफ़्ज किया।

जनपद बिजनौर की तहसील नजीबाबाद की नगर पंचायत जलालाबाद के यामीन राइन के 15 वर्षीय…

1 week ago

बिजनौर से फिर से तीन लड़कियां हुई गायब।

बिजनौर से तीन लड़कियां हुई गायब। तीनों सहेलियों के गायब होने से मची अफरातफरी। तलाशने…

1 week ago

टीएमयू के कुलाधिपति को फिर अयोध्या आने के लिए मिला आमंत्रण

श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र- ट्रस्ट की ओर से तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी, मुरादाबाद के कुलाधिपति श्री…

2 weeks ago

ख़बरदार पाकिस्तान, पहलगाम में हुए आतंकी हमले के विरोध में सड़कों पर उतरे बिजनौर के मुसलमान

🔸नजीबाबाद मे आज़ाद समाज पार्टी ने निकाला केंडल मार्च पहलगाम में आतंकवादियों द्वारा किए गए…

7 months ago