अरब मुल्कों और इस्राइल से स्टे लेबनान की राजधानी #Beirut में हुए दो जोरदार धमाकों से लेबनान हिल गया और आग की लपटें दूर-दूर तक देखीं गई हैं, इन धमाकों से लेबनान सहित आसामस के देश भी सन्न रह गए हैं,
बताया जा रहा है कि यह धमाके बेरूत पोर्ट के नजदीक हूए हैं अभी तक यह साफ़ नहीं हुआ है कि यह धमाके कैसे हुए हैं, लेबनान सरकार की कैबिनेट ने इसकी जांच के लिए उच्चस्तरीय जांच कमेटी का गठन करते हुए जांच के आदेश जारी कर दिए हैं,
#Lebanon #Beirut #explosion