Bijnor Express

Breaking News

ज़िला एथलेटिक्स प्रतियोगिता में विजेता बच्चो को मुख्य अतिथि विधायक हाजी तसलीम अहमद ने मैडल व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। बच्चो की मांग पर गाँव सौफ़तपुर में स्पोर्ट्स एकेडमी में छह मुखी लाईट लगवाई ।

बिजनौर मे अखिल भारतीय पत्रकार प्रेस क्लब रजिस्टर्ड के जिला अध्यक्ष बने अनिल शर्मा।

कलेक्ट्रेट में जिला सलाहकार एवं जिला स्तरीय समीक्षा के साथ प्रथम त्रैमासिक बैठक आयोजित की गयी। मुख्य विकास अधिकारी सहित समस्त बैंकर्स एवं पशुपालन, मत्स्य, एनआरएलएम अन्य संबंधित अधिकारी शामिल रहे।

टीएमयू के वीसी समेत 19 शिक्षकों और सेंट्रल एडमिन टीम के 06 सदस्यों को नेशन बिल्डर अवार्ड

बिजनौर में जेई की पत्नी से दिनदहाड़े चेन स्नेचिंग करने वाला गिरफ्तार। एक अभी भी फरार

बिजनौर में हुये दंगल का खिताब सुमित पहलवान ने जीता। दंगल में एसपी जादौन ने पहुँचकर पहलवानों का हौसला बढ़ाया तो वही विधायक हाजी तस्लीम ने विजेता को सम्मानित किया।

Reported by: विकास आर्य | Edited by : Bijnor Express | बिजनौर | उत्तर प्रदेश।

जनपद बिजनौर के ग्राम चमरोला में चल रहे स्वर्गीय चौधरी प्यारे सिंह समृद्धि दिवस के उपलक्ष्य में दो दिवसीय कुश्ती दंगल में पुलिस अधीक्षक नीरज यादव ने पहुंचकर पहलवानों का उत्साहवर्धन किया।

वही दंगल विजेता सुमित पहलवान दिल्ली को वर्तमान नजीबाबाद विधानसभा विधायक हाजी तस्लीम अहमद व भा. कि. यू. लोकशक्ति बिजनौर जिलाध्यक्ष चौ. वीर सिंह सहरावत ने एक पीतल की गदा और 31 हजार रूपये के नगद पुरस्कार तथा स्व. चौ. प्यारे सिंह स्मृति दिवस ओपन टाइटल विजेता 2024 का पटका पहनाकर दंगल विजेता की उपाधि से सम्मानित किया गया।

बुधवार को प्रतियोगिता के दूसरे दिन दिल्ली के पहलवान सुमित ने फाइनल मुकाबला जीतकर दंगल पर कब्जा किया। इस दंगल में क्षेत्र सहित दूरदराज के पहलवानों ने जोर आजमाइश की। बड़ी संख्या में कुश्ती प्रेमी मौके पर मौजूद रहे।

भारतीय किसान यूनियन लोकशक्ति के जिलाध्यक्ष चौधरी वीर सिंह सहरावत ने अपने स्वर्गीय पिताजी चौधरी प्यारे सिंह के स्मृति दिवस पर प्रतिवर्ष की भांति इस साल भी ग्राम चमरौला में दो दिवसीय कुश्ती दंगल का आयोजन कराया। दंगल के दूसरे दिन मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे एसपी नीरज कुमार जादौन ने दोनों पहलवानों के हाथ मिलाकर दंगल का शुभारंभ किया।

उन्होंने कुश्ती को भारतीय खेल बताते हुए कहा कि युवाओं को इस खेल में आगे बढ़ना चाहिए, जिससे कुश्ती में देश को कई बेटियां ने मेडल दिलाया। युवाओं को इस खेल के अभ्यास को बात कही।दंगल के दूसरे दिन बुधवार को देशभर के पहलवानों ने प्रतिभाग किय। देशभर के 11 पहलवानों ने इस दंगल में प्रतिभाग किया। ओपन टाइटल 2024 का खिताब जीतने के लिए कुल 11 पहलवानों ने अपनी दावेदारी पेश की ।

दंगल के दूसरे राउंड में चमकोर पहलवान पंजाब, रोहित पहलवान हरियाणा, सुमित पहलवान दिल्ली ने अपने प्रतिद्वंद्वी पहलवानों को हराकर समाजानिदो राउंड में प्रवेश किका सेमीफाइनल राउंड में रोहित पहलवान हरियाणा ने बाई के आधार पर तथा सुमित पहलवान दिल्ली ने चमकोर पहलवान पंजाब को हराकर फाइनल में प्रवेश किया। फाइनल कुश्ती का रोमांचक मुकाबला रोहित पहलवान हरियाणा तथा सुमित पहलवान दिल्ली के बीच लड़ा गया।

जिसमें सुमित पहलवान ने रोहित पहलवान को हराकर स्व. चौ. प्यारे सिंह स्मृति दिवस ओपन टाइटल 2024 का खिताब अपने नाम किया दूसरे दिन के दंगल विजेता सुमित पहलवान दिल्ली को वर्तमान नजीबाबाद विधानसभा विधायक हाजी तस्लीम अहमद व भा. कि. यू. लोकशक्ति बिजनौर जिलाध्यक्ष चौ. वीर सिंह सहरावत ने एक पीतल की गदा और 31 हजार रूपये के नगद पुरस्कार तथा स्व. चौ. प्यारे सिंह स्मृति दिवस ओपन टाइटल विजेता 2024 का पटका पहनाकर दंगल विजेता की उपाधि से सम्मानित किया गया। वहीं उप विजेता रोहित पहलवान हरियाणा को 11 हजार रूपये नगद व स्व. चौ. प्यारे सिंह स्मृति दिवस ओपन टाइटल उप विजेता 2024 का पटका व शील्ड देकर सम्मानित किया।

ज़िले की अन्य इलेक्ट्रॉनिक मीडिया की खबरों को देखने के लिए आप हमारे यू ट्यूब व फेसबुक पेज के लिंक Bijnor Express पर क्लिक कर जुड़ सकते हैं।

https://youtube.com/@bijnorexpresshttps://youtube.com/@bijnorexpress

https://www.facebook.com/BijnoreExpressNews?mibextid=ZbWKwLhttps://www.facebook.com/BijnoreExpressNews?mibextid=ZbWKwL

बिजनौर एक्सप्रेस के माध्यम से लाखो लोगो तक अपने व्यापार(Business), व्यक्तिगत छवि,चुनाव व व्यवसायिक उत्पाद(Products) प्रचार प्रसार हेतु संपर्क करें- 9193422330 | 9058837714

लेटेस्ट खबर

और पढ़ें

Posts Grid

error: Content is protected !!