ललन का आरोप, टीवी चैनल के एंकर और भाजपा के प्रवक्ता साथ मिलकर नफ़रत भरा महौ बनाते हैं

नई दिल्ली/ लखनऊः उत्तर प्रदेश कांग्रेस के मीडिया संयोजक ललन कुमार ने नफरती टीवी एंकर और भाजपा प्रवक्ता पर साथ मिलकर नफरत फैलाने का आरोप लगाया है। ललन ने एक लेख लिखा है जिसमें उन्होंने टीवी एंकर और भाजपा प्रवक्ता पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि टी.वी. न्यूज़ चैनल इस समय भारत की सबसे बड़ी समस्या बन गया है। सत्ता पक्ष में अपना ज़मीर बेच चुके मीडिया ने अपनी हदें लांघ दी हैं। इनके द्वारा प्रतिदिन शाम का समय किसी ऐसी बहस को समर्पित किया जाता है जो देखने वालों का ब्लडप्रेशर बढ़ा देती है। उनके अन्दर नफरत का ऐसा सैलाब लाती है कि वह उनके विरोधियों को गालियाँ देते हैं। हो सकता है कि सामने आ जाएँ तो मार भी दें।

ललन ने कहा कि टीवी चैनल के एंकर और भाजपा के प्रवक्ता साथ मिलकर ऐसा नफरत भरा माहौल बनाते हैं कि किसी भी व्यक्ति भी व्यक्ति की सोचने-समझने की शक्ति समाप्त हो जाती है। वह बस एक ही दिशा में सोचता है और वह दिशा उन्हें गहरे अँधेरे तक ले जाती है। पूरे देश में घर रही घटनाएँ, दंगे, हत्याएँ, मोब लिंचिंग इसी का परिणाम है।

अपने लेख में ललन कुमार ने लिखा कि धर्मान्धता को इतने गहरे तरीके से भर दिया गया है कि उन्हें तर्क-वितर्क नहीं समझ नहीं आते। उन्हें बस वह झूठ ही याद रहता है, वह उसी बात पर कायम रहते हैं। काँग्रेस द्वारा किए गए जनहित के कार्यों को सिरे से नकारते हुए भाजपा और उसकी आईटी सेल द्वारा फ़ैलाए गए झूठ को मान लेते हैं। वह इस बात को जानते हैं कि जिस अस्पताल में वो पैदा हुए वह काँग्रेस ने बनाया है, जिस स्कूल में उन्होंने पढ़ाई की वह काँग्रेस का बनाया गया है। जिस कंपनी में वो नौकरी करते हैं वह काँग्रेस की दें है। मगर फिर भी भाजपा के झूठ के जाल में फँसकर इन बातों को लोगों द्वारा नकार दिया जाता है।

उन्होंने कहा कि देश में अभी कोरोना जैसी महामारी अपने चरम पर हैं, लोग मर रहे हैं, अस्पताल नहीं है, टेस्टिंग नहीं हो पा रही है, इसके अलावा और भी समस्याएँ हैं। मगर भारतीय टीवी मीडिया इन सब बातों पर बात न करते हुए सुशांत सिंह राजपूत वाले केस को खींचे जा रहा है। सुशांत सिंह राजपूत को अवश्य ही न्याय मिलना चाहिए। परन्तु सुशांत सिंह राजपूत के अलावा देश में प्रतिदिन लोग कोरोना से मर रहे हैं। हर रोज़ कहीं न कहीं कोई किसान आत्महत्या करता है। मगर मीडिया कभी उन बातों को सामने नहीं लाता। इस बात से साबित होता है कि भारतीय मीडिया कम से कम आम लोगों की चिंता तो नहीं करता है।

उत्तर प्रदेश में घटित होने वाली घटनाओं के बारे में यूपी सरकार और मीडिया पर हमला बोलते हुए ललन ने कहा कि बुलंदशहर में बीते दिन छेड़छाड़ के कारण मेधावी छात्रा सुदीक्षा की मृत्यु हुई। उत्तर प्रदेश की यह पुत्री एक गरीब घर से है। अपनी मेहनत से अमेरिका से स्कालरशिप प्राप्त कर वह वहाँ पढ़ाई कर रही थी। कोरोना से बचने के लिए वह अमेरिका से उत्तर प्रदेश आई। वह कोरोना से तो बच गयी मगर उत्तर प्रदेश की लचर सुरक्षा व्यवस्था से वह नहीं बच पाई। मीडिया ने सुदीक्षा की मृत्यु को न तो तवज्जो दी, न ही न्याय की माँग की। क्योंकि यहाँ भाजपा की सरकार है।

उन्होंने कहा कि काँग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव त्यागी जी की आज तक पर रोहित सरदाना के कार्यक्रम “दंगल” में भाग रहे थे। संबित पात्रा भाजपा की और से उस डिबेट में शामिल थे। उस डिबेट को देंखेंगे तो समझ आएगा कि वह डिबेट कितनी नफरत भरी थी। संबित पात्रा कुछ भी उल-जुलूल बक रहे थे, रोहित सरदाना उनका साथ दे रहे थे। अचानक उसी बहस में उनको हार्ट अटैक आया और वह परलोक सिधार गए। इस बात पर किसी ने बात नहीं की और न्यूज़ चैनल की फिर से वही बहस शुरू हो गयी। उनकी मृत्यु पर भी न तो कोई जांच होगी न कोई निर्णय आएगा। कोई बात तक नहीं करेगा। कुल मिलाकर यह बात समझ आती है कि मीडिया पूर्ण रूप से बिक गयी है। अब वह जन की बात नहीं करती बल्कि प्रधानमन्त्री की तरह अपने मन की बात करती है।

Aasid Aasid

Recent Posts

बिजनौर के शेरकोट में दो दिवसीय तबलीगी इज्तमा शूरू खिदमत मे जुटे हजारों लोग

🔸बिजनौर पुलिस प्रशासन मुस्तैद, एडीएम, एसडीएम, एसपी पूर्वी ने किया दौरा बिजनौर जिले के शेरकोट…

19 hours ago

बिजनौर में दो पक्षों के झगड़े में चली गोली झगड़ा देख रही महिला के सीने पर लगी गोली मौके पर हुई मौत

बिजनौर के थाना हल्दौर क्षेत्र के एक गांव में पैसों के लेनदेन को लेकर विवाद…

2 days ago

आज़ाद समाज पार्टी के मंडल प्रभारी बने खुर्शीद मंसूरी, कहा योगी वोट के लिए फैला रहे है नफरती एजेंडा

बिजनौर में आजाद समाज पार्टी की एक सभा नजीबाबाद मंडी समिति के सामने आयोजित की…

2 days ago

देश बेहतरीन शास्त्रीय संगीतकार पार्थो सारथी ने बिजनौर में बच्चों सुर संगीत के गुर सिखाए

बिजनौर के नजीबाबाद सन शाइन पब्लिक स्कूल में स्पिक मैके की ओर से एक कार्यक्रम…

2 days ago

नजीबाबाद मे फ्री मेडिकल चेक अप का लगाया गया कैंप नजीबाबाद चेयरमेन ने फीता काटकर किया शुभारम्भ

बिजनौर के नजीबाबाद निवासी मोहम्मद शादाब द्वारा उजाला सिग्नस ब्राइड स्टार हॉस्पिटल मुरादाबाद के सौजन्य से…

2 days ago