कुवैत ने मजदूरों के वापस लौटने की दी इजाज़त, कल से होगी वापसी की शुरुआत

🔹बिजनौरियो के लिए बड़ी खुशखबरी, कुवैत में ज्यादातर बिजनौरी है कामगार,

🔹कुवैती की इजाज़त के बाद खादिम एकामे वालें लोगों के लिए आना हैं आसान,

Kuwait: दरअसल कुवैती प्रशासन ने गैर मुल्की कामगारों को बड़ी राहत देते हुए सभी गैर मुल्की कामगारों को वापस देश में बुलाने की इजाज़त दे दी है सभी गैर मुल्की कामगार अब वापस कुवैत में 14 दिसंबर से लौट सकेंगे।

कुवैत के मंत्रालय ने सभी मालिकों और कंपनियों के लिए एक वेबसाइट को जारी किया है जिसकी मदद से वो कुवैत की हुकूमत से अपने कामगारो को बुलाने के लिए दरख्वास्त कर सकते है, और फिर वो अपने गैर मुल्की कामगारों को वापस कुवैत में बुला सकते है लेकिन उन्हें इसके लिए अपने कामगारों की पूरी जानकारी देने होगी,

कुवैती मालिक और कंपनी को अपने कामगारों की उड़ान की भी तारिख को बताना होगा जब कोई मालिक और कंपनी दरख्वास्त करेगी तो उन्हें उसके लिए कामगारों को एक सिविल ID दिलानी होगी और फिर उस सिविल ID को भी उन्हें उसी दरख्वास्त में जमा करना होगा,

आपको बता दे कि कुवैत सरकार ने 270 कुवैती दीनार भी रखा है और यह 14 दिनों के रहने खाने और 3 PCR टेस्ट के खर्च के बराबर है। कुवैत के मंत्रालय ने इसकी तैयार भी शुरू कर दी है और कुवैत के 58 रेसिडेंटल बिल्डिंग को आने वाले यात्रियों के लिए QUARANTINE की सुविधा के लिए बुक भी कर दिया है,

इसमें सभी नागरिक अब चाहे वो औरत हो या मरद सभी के लिए इसकी सुविधा की गयी है। औरतो के लिए अलग से सुविधा कराई गयी है।आपको बता दे सभी गैर मुल्की कामगारों को लाने के लिए कुवैत एयरवेज और अल जज़ीरा एयरलाइन्स दोनों कम्पनिया यात्रा के लिए इसकी शुरुआत करेगी

भारत से कुवैत आने वाले यात्रियों को 220 कुवैती दीनार का भी भुक्त करना पड़ेगा।आपको बताते चले कुवैत में सभी कामगारों को मिलकर 80 हजार घरेलु कामगारों के वापस आने की संभावना है , कुवैत में हर दिन में 600 यात्री आया करेंगे

Bijnor Express

Aasid Aasid

Recent Posts

टीएमयू के वीसी समेत 19 शिक्षकों और सेंट्रल एडमिन टीम के 06 सदस्यों को नेशन बिल्डर अवार्ड

Reported by: विकास आर्य | Edited by : Bijnor Express | मुरादाबाद|उत्तर प्रदेश।तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी,…

2 days ago