जानिए कौन थे नजीबाबाद की यह मकबूल शख्सियत जिनकी वहीदा रहमान से मंगनी हुई थी, जो आज हमारे बीच नही रहे

ये वो नाम था जिसे सुनकर हर नजीबाबाद वासी का सर फख्र से ऊंचा हो जाता था नजीबाबाद का नाम पूरी दुनियां में अपनी रोबदार शख्सियत से रोशन करने वाले। हिन्दुस्तानी सियासत में बेहद मजबूत पकड के साथ रहने वाले। उस समय की सुपर स्टार मशहूर सिने अभिनेत्री वहीदा रहमान से मंगनी कर रातो रातो बॉलीवुड में भूचाल मचाने वाले फरीद अहमद सिद्दीकी उर्फ अहसान मियाँ का आज 23 नवंबर को सुबहा दिल्ली वसंत विहार स्थित उनके घर पर 84 साल की उम्र में इन्तेकाल हो गया।

आप को बता दे की सन 1972 मे वहीदा रहमान का रिश्ता अहसान मियाँ से तय हो गया था। जिस की पूरी दुनियां में धूम मची और उस वक़्त की मशहूर उर्दू फिल्मी पत्रिका शमा ने अहसान मियाँ और वहीदा रहमान की मंगनी पर एक शुमारा शाया किया था। लेकिन अहसान मियाँ के परिवार को ये रिश्ता पसंद नहीं आया जिस से बात कुछ बन नहीं सकी। अहसान मियाँ के परिवार वालो ने ही चिट्ठी भेज भेज कर यह मँगनी खत्म करा दी। आखिरकार वहीदा रहमान ने नजीबाबाद मे शादी न करने का फैसला किया और ये रिश्ता कुछ दिनों बाद ही टूट गया।

फरीद अहमद सिद्दीकी उर्फ अहसान मियाँ की पैदाईश नजीबाबाद में सन् 1936 में जमीदार हाफ़िज़ अहमद हुसैन के यहाँ हुई थी। ये कई भाई बहन थे हिन्दुस्तान-पाकिस्तान बटवारे के वक़्त इन के भाई बहन पाकिस्तान चले गये। मगर इन के वालिद हाफ़िज़ अहमद हुसैन और इन्होने हिन्दुस्तान छोड़ कर पाकिस्तान जाना कुबूल नहीं किया और यही रहे।
अहसान मियाँ हिन्दुस्तानी सियासत में अपना एक अहम वजूद रखते थे तभी तो देश के सब से बड़े क्लब जिमखाना में 1965 से आज तक मेम्बर रहे। पूर्व प्रधानमंत्री इन्द्र कुमार गुजरात, चन्द्र शेखर,इंद्रा गांधी से बहुत अच्छे रिश्ते रहे। वही नैनीताल क्लब के भी वो मेम्बर रहे।

अहसान मियाँ ने वहीदा रहमान से मंगनी टूटने के बाद देहली की मशहूर व्यवसायी साधना से शादी की जिन से इन के दो बेटियाँ नादिया और फरहा पैदा हुई जो आज मुम्बई में रहती है। अहसान मियाँ के इन्तेकाल की खबर से आज पूरा नजीबाबाद गंमगीन है क्यो की ये वो नाम था जिसे सुनकर हर नजीबाबाद वासी का सर फख्र से ऊंचा हो जाता था। कलम हिन्दुस्तानी परिवार मरहूम फरीद अहमद सिद्दीकी उर्फ अहसान मियाँ को खिराज़ ए अकीदत पेश करता है।

बिजनौर एक्सप्रेस की एक्सलूसिव रिपोर्ट ।

Aasid Aasid

Recent Posts

जलालाबाद के अफ्फान राईन ने 15 साल की उम्र में कुरआन मजीद हिफ़्ज किया।

जनपद बिजनौर की तहसील नजीबाबाद की नगर पंचायत जलालाबाद के यामीन राइन के 15 वर्षीय…

1 week ago

बिजनौर से फिर से तीन लड़कियां हुई गायब।

बिजनौर से तीन लड़कियां हुई गायब। तीनों सहेलियों के गायब होने से मची अफरातफरी। तलाशने…

1 week ago

टीएमयू के कुलाधिपति को फिर अयोध्या आने के लिए मिला आमंत्रण

श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र- ट्रस्ट की ओर से तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी, मुरादाबाद के कुलाधिपति श्री…

1 week ago

ख़बरदार पाकिस्तान, पहलगाम में हुए आतंकी हमले के विरोध में सड़कों पर उतरे बिजनौर के मुसलमान

🔸नजीबाबाद मे आज़ाद समाज पार्टी ने निकाला केंडल मार्च पहलगाम में आतंकवादियों द्वारा किए गए…

7 months ago