Bijnor Express

जानिए नजीबाबाद ब्लॉक से कितने प्रत्यशियों के पर्चे हुए निरस्त,कितनों ने की वापसी और कितनों प्रत्याशी हुए निर्विरोध

Bijnor: त्रिअस्तरीय पंचायत चुनाव (ग्राम प्रधान पद, ग्राम पंचायत सदस्य व क्षेत्र पंचायत सदस्य) के द्वितीय चरण के लिए आज नजीबाबाद ब्लॉक पर प्रत्यशियों के चुनाव चिह्न आवंटित किए गए

नजीबाबाद ब्लाॅक की लिस्ट

*ग्राम प्रधान पद*

नजीबाबाद ब्लॉक से ग्राम प्रधान पद के लिए निरस्त होने के बाद कुल 976 आवेदन किये गए थे जिसमें से 154 नाम वापसी लिए गए। एक ग्राम प्रधान पद पर निर्विरोध चयन भी हो गया।

ग्राम पंचायत राहू खेड़ी कौरा से साजिदा W/O तसलीम के पर्चा वापसी होने से निर्विरोध चुनी गयी ग्राम प्रधान प्रत्याशी रोजिना सालिम w/o अबुल वफार। अब नजीबाबाद ब्लॉक से ग्राम प्रधान पद के लिए निर्वाचन लड़ने वाले 821 उमीदवार हैं

निर्विरोध चुनी गयी ग्राम प्रधान प्रत्याशी रोजिना सालिम w/o अबुल वफार।

*ग्राम पंचायत सदस्य (नजीबाबाद ब्लॉक)*

नजीबाबाद ब्लॉक से ग्राम पंचायत सदस्य के लिए रविवार को चुनाव चिन्ह आवंटन किये जाने तक निरस्त होने के बाद कुल आवेदक 1195 थे जिसमें से 13 ग्राम पंचायत सदस्य प्रत्याशियों ने अपने नाम वापसी ले लिए। नजीबाबाद से 682 निर्विरोध ग्राम पंचायत सदस्य चुन लिए गए। अब नजीबाबाद ब्लॉक से ग्राम पंचायत सदस्य के निर्वाचन लड़ने के लिए 470 प्रत्याशी मैदान में हैं

*क्षेत्र पंचायत सदस्य (नजीबाबाद ब्लॉक)*

नजीबाबाद ब्लॉक से क्षेत्र पंचायत सदस्य के लिए रविवार को चुनाव चिन्ह आवंटन किये जाने तक निरस्त होने के बाद कुल आवेदक 1165 थे जिसमें से 57 क्षेत्र पंचायत सदस्य प्रत्याशियों ने अपने नाम वापसी ले लिए।नजीबाबाद से 09 निर्विरोध क्षेत्र पंचायत सदस्य चुन लिए गए। अब नजीबाबाद ब्लॉक से क्षेत्र पंचायत सदस्य के निर्वाचन लड़ने के लिए 629 प्रत्याशी मैदान में हैं

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के द्वितीय चरण के लिए आज जिला बिजनौर के सभी ब्लॉकों पर प्रत्यशियों के चुनाव चिह्न आवंटित किए गए..आप यह पूरी रिपोर्ट हमारे यू टयूब चैनल Bijnor Express पर भी देख सकते हैं,

©Bijnor Express

बिजनौर एक्सप्रेस के माध्यम से लाखो लोगो तक अपने व्यापार(Business), व्यक्तिगत छवि,चुनाव व व्यवसायिक उत्पाद(Products) प्रचार प्रसार हेतु संपर्क करें- 9193422330 | 9058837714

और पढ़ें

error: Content is protected !!