बिजनौर के चांदपुर में राकेश टिकैत की अपील का हुआ असर किसान ने खेत में लहरा रहीं गेहूँ की फसल को जोत कर केंद्र सरकार द्वारा लाए गए तीनों कृषि कानून का किया विरोध,
आप को बता दें कि जनपद बिजनौर के थाना चांदपुर क्षेत्र के गांव कुल्चाना निवासी सोहित कुमार किसान ने राकेश टिकैत की अपील पर अपनी पाच बीघा गेहूं की खड़ी फसल कृषि बिलों के विरोध में नष्ट कर दी है,
साथ ही उन्होंने किसान आंदोलन में पूरा समर्थन देने की बात कही है और कहां है कि किसान भूखे प्यासे सड़कों पर रात दिन गुजार रहे हैं पर सरकार किसानों की सुनने को तैयार नहीं है,
इस न्यूज को आप हमारे यू टयूब चैनल Bijnor Express 🔗👇 पर भी देख सकते हैं
बिजनौर से रोहित कुमार की ये रिपोर्ट
*©Bijnor Express*