Bijnor Express

केंद्र सरकार द्वारा लाए गए कृषि बिलों के फायदे बताने गयें बीजेपी के मंत्रियों का भारी विरोध, नहीं मिले खाप चौधरी

🔹केंद्रीय मंत्री सजीव बालियान के नेतृत्व बीजेपी का एक प्रतिनिधिमंडल खाप चौधरियो को कृषि बिलों का फायदे समझाने गया था,

Uttar Pradesh: मुज़फ़्फ़रनगर के शामली वह बत्तीसा खाप के गांव भैंसवाल में चौधरी उदयवीर के घर पहुचने पर भाजपा नेताओं का हुआ जमकर हुआ विरोध भाजपा और केंद्रीय मंत्री सजीव बालियान मुर्दाबाद किसान एकता जिंदाबाद के लगे नारे,

दरअसल कल जाटों के गढ़ कहें जाने वाले गांव भैंसवाल में बीजेपी सरकार का एक प्रतिनिधिमंडल गया था जिसमें केंद्रीय राज्य मंत्री संजीव बालियान, यूपी सरकार के गन्ना मंत्री सुरेश राणा, बीजेपी पश्चिम उत्तर प्रदेश के क्षेत्रीय अध्यक्ष मोहित बेनीवाल, शामली विधायक तेजिंद्र निर्वाल आदि नेता शामिल थें,

आप को बता दें कि राकेश टिकैत के नेतृत्व में भारतीय किसान यूनियन लगातार कृषि कानूनों के विरोध में देशभर में विरोध प्रदर्शन कर रही हैं,

यहीं वजह है कि बीजेपी पूरी कोशिश कर रहीं हैं के जाटों के शीर्ष नेताओं से सम्पर्क कर भारतीय किसान यूनियन के इस आंदोलन को कमजोर किया जाये,

आप को बता दें कि पश्चिमी यूपी भारतीय किसान यूनियन का गढ़ कहा जाता है, जिसमें मुज़फ़्फ़रनगर की खास जगह है क्योंकि टिकैत खानदान मुजफ्फरनगर से ही आता है,

और इस क्षेत्र में सबसे अधिक खेती जाट समुदाय के लोग करतें हैं, यही वजह है कि बाबा टिकैत के मरने के बाद कही गुम हो जाने वाली भारतीय हुई किसान यूनियन में अचानक जान आ गयीं हैं,

खाप पंचायतों के चौधरियो को केंद्र सरकार द्वारा लाए गए कृषि कानून बिलो के फायदे समझाने गयें बीजेपी के मंत्रियों का हुआ भारी विरोध, नहीं मिले खाप चौधरी

https://youtu.be/fGjs_3cEMrE



*©Bijnor Express*

बिजनौर एक्सप्रेस के माध्यम से लाखो लोगो तक अपने व्यापार(Business), व्यक्तिगत छवि,चुनाव व व्यवसायिक उत्पाद(Products) प्रचार प्रसार हेतु संपर्क करें- 9193422330 | 9058837714

और पढ़ें

error: Content is protected !!