Bijnor Express

बिजनौर में कृषि कानूनों के विरोध में आंदोलन तेज़, शांति बनाए रखने के लिए जिलाधिकारी भ्रमण पर

🔹सुबह से ही बिजनौर पुलिस अधीक्षक डॉ धर्मवीर सिंह व जिला अधिकारी रामाकांत पाण्डेय कर रहे हैं जनपद का भ्रमण

Bijnor: जिला बिजनौर में कृषि कानूनों के खिलाफ चल रहे आंदोलन के अंतर्गत आज किए जा रहे धरना प्रर्दशन कार्यक्रम को शांतिपूर्वक रूप सम्पन्न करने के लिए जिलाधिकारी रमाकांत पाण्डेय एवं पुलिस अधीक्षक डा0 धर्मवीर सिंह द्वारा संयुक्त रूप से कानून एवं शांति व्यवस्था को बनाए रखने के लिए भ्रमण

जिलाधिकारी रमाकांत पाण्डेय एवं पुलिस अधीक्षक डा0 धर्मवीर सिंह द्वारा जिलेभर में संयुक्त रूप से भ्रमण किया गया जा रहा है तथा बिजनौर मुख्यालय स्थित शहर कोतवाली में स्थापित कन्ट्रोल रूम से पुलिस अधिकारियों एवं पुलिस बल को जिले में शांति एवं कानून व्यवस्था को बनाए रखने और विरोध प्रदर्शन कर रहे किसान बन्धुओ के साथ शांति और शालीनतापूर्वक व्यवहार करने के निर्देश दिए गए

ज़िलाधिकारी रामाकांत पाण्डे और पुलिस अधीक्षक डॉ धर्मवीर सिंह द्वारा सिविल लाइन चौकी से कलेक्ट्रेट परिसर तक किसान आंदोलन के मध्य नजर रखते हुए कानून व्यवस्था व शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु तैनात पुलिस बल की ड्यूटी चेक कर व ब्रीफ किया गया और आवश्यक दिशा निर्देश दिए,

जिलाधिकारी ने स्पष्ट रूप से कहा कि ज़िले शांति एवं कानून व्यवस्था को बनाए रखने के लिए हर संभव प्रयास किए जाएंगे,

आप को बता दे कि आज सपा ने किसानों के समर्थन में जनपद के मुख्यालयों पर धरने प्रदर्शन करने का ऐलान किया था, वहीं किसानों ने भी आज बंद का आह्वान किया था,

#बिजनौर_एक्सप्रेस

बिजनौर एक्सप्रेस के माध्यम से लाखो लोगो तक अपने व्यापार(Business), व्यक्तिगत छवि,चुनाव व व्यवसायिक उत्पाद(Products) प्रचार प्रसार हेतु संपर्क करें- 9193422330 | 9058837714

और पढ़ें

error: Content is protected !!